About

हेलो फ्रेंड्स, HelperMind.Com  ब्लॉग पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग के माध्यम से आप कुछ ऐसा सीखेंगे, जो आपके जीवन को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।

सपनों की इतनी औकात नहीं कि वे पूरे ना हों

बस उन्हें पूरा करने का जुनून होना चाहिए

HelperMind.Com का उद्देश्य क्या है?

दोस्तों जॉब में आने से पहले मैंने जितनी भी किताबें पढ़ी, वे सब मेरे सिलेबस से संबंधित थीं, जिनकी बदौलत आज मैं नौकरी पर हूं।

लेकिन नौकरी पर आने के बाद मैंने सिलेबस से हटकर अन्य किताबों को भी पढ़ना शुरू किया जैसे- Self-Help Books, Motivational Books, Financial Books आदि जिनको पढ़ने के बाद मुझे लगा कि आज तक स्कूल-कॉलेजों में, मैंने जितनी भी किताबें पढ़ी, उनका हमारी असल जिंदगी से बहुत ज्यादा मतलब नहीं होता है, उनको तो हम सिर्फ नौकरी पाने के लिए ही पढ़ते हैं। अच्छी किताबें और अच्छे दोस्त हमारी जिंदगी में बहुत बड़ा रोल अदा करते हैं।

इसलिए मैंने Helper Mind ब्लॉग की शुरुआत की, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग हैं, इस Blog पर आपके लिए सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, मोटिवेशनल और Informational आर्टिकल हिंदी भाषा में पोस्ट किए जायेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लोकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी।

HelperMind.Com पर पोस्ट किया जाने वाला प्रत्येक आर्टिकल हमारी  पूरी रिसर्च और खुद के अनुभव के आधार पर लिखा जाता है। इस ब्लॉग का उद्देश्य है, आप तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना।

अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो आप हमें Mail कर सकते हैं। 👉helpermindset@gmail.com हमसे जुड़ने के लिए आपका ❤️ से धन्यवाद।