दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि CAT Exam Kya Hota Hai. इस आर्टिकल में आपको CAT Exam से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी। जैसे-
- कैट परीक्षा क्या है?
- कैट परीक्षा किसे देनी चाहिए?
- कैट परीक्षा देने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- कैट परीक्षा का सिलेबस क्या है?
- कैट परीक्षा का पैटर्न कैसा है?
- कैट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
- कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
- कैट परीक्षा पास करने के फायदे क्या हैं?
इसके अलावा भी आप कैट परीक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे। चलिए अब शुरुआत करते हैं।
CAT Exam Kya Hota Hai – संक्षिप्त विवरण
परीक्षा का नाम | CAT (कैट) |
CAT का फुल फॉर्म | Common Admission Test |
CAT परीक्षा का स्तर | राष्ट्रीय स्तर (National Level) |
CAT Exam आयोजनकर्ता | IIMs (Indian Institute Of Management) |
CAT Exam Mode | Online (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) |
CAT परीक्षा Frequency | ये Exam साल में एक बार होता है |
Eligibility Criteria | स्नातक न्यूनतम 50% अंकों के साथ (SC/ST के लिए 45%) |
रजिस्ट्रेशन फीस | सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए- INR 2400SC/ST/PWD वर्ग के छात्रों के लिए- INR 1200 |
CAT परीक्षा का माध्यम | English |
Age Limit | कोई Age Limit निर्धारित नहीं है |
Course Offered | MBA/PGDM |
कैट परीक्षा का उद्देश्य | IIMS, SPJIMR, FMS, MDI, IMTजैसे प्रसिद्ध कॉलेजों में MBA/PGDM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए |
Official Website | https://iimcat.ac.in |
कैट एग्जाम क्या होता है (कैट परीक्षा क्या है)
कैट एग्जाम नेशनल लेवल का एग्जाम है यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। CAT Exam उन उम्मीदवारों द्वारा दिया जाता है, जिनका सपना MBA कोर्स करने का होता है। कैट एग्जाम आपको भारत के सबसे अच्छे Management Institute यानी IIMs में MBA करने का मौका देता है।
ऐसा भी नहीं है कि कैट एग्जाम पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को IIMs में MBA करने का मौका मिलता है बल्कि जिन उम्मीदवारों की रैंक सबसे ज्यादा होती है केवल उन्हीं को IIMs (Indian Institute Of Management) से MBA करने का मौका मिलता है।
कैट एग्जाम साल में एक बार होता है और इसे आईआईएम के द्वारा ही आयोजित किया जाता है। इस लेख में कैट एग्जाम से जुडी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े।
इसे भी पढ़ें:- M Pharma Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी
CAT Exam Full Form- कैट का फुल फॉर्म
CAT का फुल फॉर्म होता है- Common Admission Test यानी सम्मिलित प्रवेश परीक्षा
कैट परीक्षा के लिए योग्यता
Eligibility for CAT Exam: जो उम्मीदवार कैट परीक्षा देना चाहते हैं, उनको निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होता है जो इस प्रकार हैं-
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।
- ऐसे उम्मीदवार जो ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं वे भी CAT Exam दे सकते हैं।
- स्नातक में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 50% और SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए 45% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
- कैट एग्जाम देने के लिए कोई Age Limit नहीं है।
CAT Exam Age Limit
CAT Exam देने के लिए, कोई Age Limit नहीं हैं। अगर आप कैट एग्जाम देना चाहते हैं तो आप अपनी पूरी Life में कभी भी इस एग्जाम को दे सकते हैं।
आपको बता दें कि वैसे तो कैट परीक्षा देने के लिए किसी भी तरह की न्यूनतम या अधिकतम Age Limit निर्धारित नहीं की गई है लेकिन इस परीक्षा बैठने के लिए उम्मीदवार का स्नातक (Graduate) पास होना अनिवार्य है।
CAT Exam का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
CAT Exam देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते है-
- कैट एग्जाम का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको CAT Exam की Official Website को Open करना होगा।
- Official Website को ऑपन करने के बाद आपको Register वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- Register बटन पर Clik करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑपन होगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपको पूरे ध्यान से भरना है।
- सभी आवश्यक Documents को Upload करना है।
- फॉर्म में सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार चैक जरुर कर लें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान आप नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
- इसके बाद Submit के बटन पर Clik करें।
- इस तरह से आपका कैट परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जायेगा।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक के पास 10th एवं 12th कक्षा से संबंधित मार्कशीट होनी चाहिए
- स्नातक की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट्स
- आवेदक का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
- विकलांगता का प्रमाण पत्र यदि आवेदक विकलांग हो तो
- आवेदक के Bank Account की डिटेल्स
- एड्रेस प्रुफ आदि
CAT EXAM की रजिस्ट्रेशन फीस
कैट परीक्षा में शामिल होने के लिए Online रजिस्ट्रेशन करना पडता है और आपको बता दें कि वर्ष 2023 में CAT EXAM की रजिस्ट्रेशन फीस, सामान्य वर्ग के लिए INR 2400 एवं SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए INR 1200 रही है।
वहीं वर्ष 2022 में कैट एग्जाम की रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 2200 एवं SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए INR 1100 थी।
इसे भी पढ़ें:- PhD Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
कैट परीक्षा पैटर्न 2023
दोस्तों 2019 तक कैट परीक्षा में 100 प्रश्न पूँछे जाते थे जिन्हें करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता था। लेकिन 2020 में COVID-19 महामारी के चलते कैट परीक्षा के पैटर्न में संशोधन कर प्रश्नो की संख्या 76 और समय अवधि 2 घंटे कर दी गई थी।
उसके बाद वर्ष 2021 में CAT EXAM के परीक्षा पैटर्न में एक बार फिर से संशोधन किया गया और प्रश्नों की संख्या घटाकर 66 कर दी गई और समय अवधि 2 घंटे ही रखी गई।
अब आप सोच रहे होंगे की वर्तमान यानी 2023 में कैट परीक्षा पैटर्न क्या है तो आपको बता दें कि 2021 की तरह ही, CAT EXAM 2023 में भी कुल 66 प्रश्न आयेंगे जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
आपको बता दें किPWD उम्मीदवारों को कैट परीक्षा के पेपर को हल करने के लिए 160 मिनट का समय दिया जाता है।
कैट परीक्षा के पेपर को तीन खंडो में विभाजित किया गया है और प्रत्येक खंड के प्रश्नों को हल करने के लिए 40-40 मिनट का समय दिया जाता है। पूरा प्रश्न पत्र कुल 198 अंक का होता है।
प्रत्येक सही उत्तर देने पर 3 अंक दिए जाते हैं और गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाता है। यानी इस पेपर में Negative Marking भी होती है। यह परीक्षा ऑनलाइन होती है, इसमें QNA और Non-QNA दोनों ही तरह के प्रश्न पूँछे जाते है।
CAT Exam Pattern 2023
Total No. of Questions | 66 |
Section and Subjects | 3 Section i-Data Interpretation and Logical Reasoning ii-Verbal Reasoning and Reading Comprehension iii-Quantitative Ability |
Total Duration | 120 Minutes160 Minutes (PWD उम्मीदवारों के लिए) |
Duration of Each Section | 40 Minutes |
Mode of examination | Computer-Based Test (CBT) |
Type of Questions | MCQs और Non-MCQs |
Marking | एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर +3 और गलत उत्तर देने पर -1Non-MCQs के लिए Negative Marking नहीं होती है |
Medium/Language | English |
CAT Exam: Number of Attempts
अगर आप MBA या PGDM कोर्स करने का सपना देख रहे हैं तो आपको ये जानकर बेहद खुशी होगी कि आप अपनी Life कितनी भी बार कैट परीक्षा दे सकते हैं। कैट परीक्षा के लिए Number of Attempts की कोई सीमा नहीं है।
आपको बता दें कि ये परीक्षा साल में एक बार आयोजित करायी जाती है और आप हर साल इस परीक्षा को दे सकते हैं। यानी आप जितनी बार चाहे, उतनी बार इस परीक्षा को दे सकते हैं।
कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें
How to Prepare for CAT Exam: जैसा कि आप जानते हैं कि कैट परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में प्रतिभाग करते हैं। इस परीक्षा को सिर्फ सही रणनीति के साथ ही पास किया जा सकता है।
आपको CAT Exam की तैयारी करने के लिए क्या रणनीति अपनानी चाहिए, उसके लिए हमने कुछ महत्वपूर्ण Steps बताए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से कैट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं-
- CAT Exam की तैयारी करने से पहले, इसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें।
- पिछले वर्षों के पेपर में पूँछे जाने वाले प्रश्नों को हल करें और यह भी सुनिश्चित करें कि किस तरह के Questions ज्यादा पूँछे जा रहे हैं।
- जिस तरह के प्रश्न ज्यादा पूँछ जा रहें हैं, उनकी अच्छे से प्रैक्टिस करें।
- Time Table बनाएँ और जो Subject आपको सबसे ज्यादा कठिन लगता है, उसकी तैयारी के लिए अधिक समय दें।
- ज्यादा बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में जाकर तैयारी करें।
- आप किसी Online प्लेटफॉर्म की मदद से भी तैयारी कर सकते हैं।
- कैट परीक्षा English में होती है, इसलिए English में भी आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
- ऐसे ग्रुप्स को ज्वाइन करें, जहाँ कैट एग्जाम से संबंधित सवाल एक-दूसरे के साथ डिस्कस किए जा सकें।
- आपको IIMs के द्वारा जारी किए जाने वाले Official Online Mock Test भी हल करने चाहिए
इसे भी पढ़ें:- क्या आप 2024 में B.Ed के बाद पीएचडी कर सकते हैं
कैट परीक्षा का सिलेबस
कैट एग्जाम में एक पेपर होता है, जिसमें तीन खंड होते हैं। आपको नीचे खंडवार बताया गया है किस खंड में किस Subjets के प्रश्न पूँछे जाते हैं।
Quantitative Aptitude: इस विषय में आपसे ट्रिग्नोमेट्री, समय, ज्योमेट्री, औसत , गति और दूरी, संख्या प्रणाली, लाभ और हानि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है। यानी इसमें आपसे गणित के प्रश्न पूँछे जाते हैं।
Data Interpretation And Logical Reasoning: इस खंड में क्यूब, बार ग्राफ, बाइनरी लॉजिक, नंबर और लेटर्स, सीरीज से संबंधित प्रश्न पूँछे जाते हैं।
Verbal And Reading Comprehension: इस खंड में अंग्रेजी शब्दावली, अंग्रेजी व्याकरण, विलोम और समानार्थी आदि से संबंधित प्रश्न पूँछे जाते हैं।
CAT EXAM DATE 2023
वर्ष 2023 में आईआईएम लखनऊ द्वारा 26 नवंबर 2023 को देश के अलग-अलग परीक्षा कैंद्रों पर कैट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
कैट परीक्षा पास करने के फायदे
- अच्छे अंको से कैट एग्जाम पास करने पर आपको देश के सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट Institute यानी कि IIMs मे एमबीए करने का मौका मिलता है।
- MBA कंप्लीट करने के बाद आपको एक अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब आसानी से मिल सकती है।
FAQs
कैट की फीस कितनी है?
वर्ष 2023 के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कैट परीक्षा की रजिस्ट्रेशन फीस INR 2400 और SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए INR 1200 है।
कैट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
कैट परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास होना अनिवार्य है। SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाती है।
कैट परीक्षा में कितनी सीटें होती हैं?
हर साल 2 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार कैट परीक्षा देते हैं। लेकिन IIMs में हर साल लगभग 5.5 हजार सीटें ही MBA कोर्स के लिए उपलब्ध होती हैं।
कैट की परीक्षा कब होगी 2023?
वर्ष 2023 की कैट परीक्षा 26 नवंबर 2023 को आयोजित की जायेगी।
आईआईएम प्राइवेट है या सरकारी?
IIMs (भारतीय प्रबंधन संस्थान) सरकारी संस्थान हैं। इन्हें भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।
कैट एग्जाम का स्कोर कार्ड कितने साल तक मान्य होता है?
कैट एग्जाम का स्कोर कार्ड केवल एक साल तक मान्य होता है।
Conclusion
दोस्तों इस लेख में आपने डिटेल में जाना कि CAT Exam Kya Hota Hai, कैट की तैयारी कैसे करें, कैट करने के लिए योग्यता क्या होती है, कैट का सिलेबस क्या होता है, कैट का परीक्षा पैटर्न क्या है आदि।
CAT Exam के बारे में दी गयी उपरोक्त जानकारी, आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरुर बताएं। यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूँछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का जवाब जरुर देंगे।
CAT Exam Kya Hota Hai: इस लेख को पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.com पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!
इन्हें भी पढ़ें:
B Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सिलेबस, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी
D Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी
पीएचडी में कितने विषय होते हैं? | PhD Me Kitne Subject Hote Hai