What is Percentile in Hindi | परसेंटाइल का मतलब क्या है, परसेंटाइल निकालने का सबसे आसान फार्मूला-2024

Rate this post

What is Percentile in Hindi: इस लेख में हम आपको परसेंटाइल का मतलब क्या है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं। NEET/JEE Main/JEE Advance की परीक्षा देने वाले Students को Percentile निकालने की आवश्यकता पडती है।

इसलिए परसेंटाइल कैसे निकालते हैं? इस लेख में बहुत ही आसान तरीके से बताया गया है। यानी इस लेख को पढ़कर आपके दिमाग से Percentage और Percentile से सम्बंधित सारे Doubts Clear हो जायेंगे |

What is Percentile in Hindi (परसेंटाइल का मतलब क्या है)

परसेंटेज (Percentage) का अर्थ होता है “प्रत्येक 100 में से। उदाहरण के लिए, यदि आपने किसी परीक्षा में 70% अंक (Marks) प्राप्त किए हैं, तो इसका मतलब है कि प्रत्येक 100 में से, आपने 70 अंक प्राप्त किए हैं।

पर्सेंटाइल (Percentile) का अर्थ है ऐसे कितने छात्र हैं जिनके नंबर आपसे कम आए हैं। जैसे मान लो अगर किसी छात्र का स्कोर 50 Percentile है, तो इसका मतलब है कि उसने 50% छात्रों से ज्यादा स्कोर किया है।

परसेंटेज और पर्सेंटाइल में क्या अंतर है 

Difference Between Percentage and Percentile: परसेंटेज और पर्सेंटाइल के अंतर को एक उदाहरण से समझते हैं–

मान लो आपने किसी परीक्षा में 70% अंक प्राप्त किए हैं, इसका अर्थ है कि आपने कुल अंकों का 70% प्राप्त किया है। यदि ये परीक्षा कुल 300 नंबर की है तो आपने 300 में से 210 नंबर प्राप्त किए हैं।

लेकिन अगर इस परीक्षा में आपका परिणाम 70 पर्सेंटाइल है तो इसका अर्थ ये नहीं है कि आपने 210 नंबर प्राप्त किए हैं। बल्कि इसका मतलब ये हुआ कि आपका परिणाम 70% छात्रों से अच्छा है।

हो सकता है आपने 180 नंबर प्राप्त किए हों, लेकिन फिर भी 70% छात्र इस स्कोर से नीचे होंगे।

इसे भी पढ़ें: JEE Advanced Exam क्या है? तैयारी, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस की पूरी जानकारी

परसेंटाइल कैसे निकालते हैं? (How to Calculate Percentile)

कोई भी छात्र नीचे दिए गए फार्मूले की सहायता से अपनी परसेंटाइल (Percentile) निकल सकता है।

आइये इसे एक उदाहरण की सहायता से समझते हैं:

मान लो कि JEE Main की परीक्षा देने के लिए 100000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया और उनमें से केवल 90000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

अब यदि इस परीक्षा में आपने 70% अंक प्राप्त किए हैं तो आपको अपना परसेंटाइल स्कोर निकालने के लिए यह पता होना चाहिए कि कितने विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में आपसे कम अंक प्राप्त किए हैं।

अब मान लेते हैं कि 70000 विद्यार्थियों ने आपसे कम अंक प्राप्त किए हैं, तब आप अपनी परसेंटाइल निम्नलिखित फार्मूले से निकाल सकते हैं।

What-is-Percentile-in-Hindi-कैसे-निकाले-परसेंटाइल-फार्मूला
What-is-Percentile-in-Hindi-कैसे-निकाले-परसेंटाइल-फार्मूला

आपसे कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या*100/परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या

यानी 70000*100/90000=77.77

यहां 77.77 आपकी परसेंटाइल है।

इससे साफ जाहिर हो जाता है कि परसेंटेज और परसेंटाइल एक नहीं बल्कि अलग-अलग Terms होती हैं।

उपरोक्त JEE Main परीक्षा में आपने 70% अंक प्राप्त किए हैं और आपकी परसेंटाइल 77.77 है। इससे यह क्लियर हो जाता है कि 77.77 फीसदी विद्यार्थियों के अंक आपसे काम है।

इसे भी पढ़ें: JEE Main Exam क्या होता है | योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में अपने जाना कि परसेंटाइल का मतलब क्या है (What is Percentile in Hindi),  परसेंटाइल कैसे निकालते हैं और परसेंटाइल निकालने का फार्मूला क्या होता है। साथ ही साथ अपने इस आर्टिकल में परसेंटाइल और परसेंटेज के अंतर को भी समझा।

उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

What is Percentile in Hindi: इस लेख को पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.com पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

इन्हें भी पढ़ें:

D Pharma  क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी

पीएचडी में कितने विषय होते हैं? | PhD Me Kitne Subject Hote Hai

क्या आप 2024 में B.Ed के बाद पीएचडी कर सकते हैं

[2024 में] PhD Karne Ke Fayde | पीएचडी करने के फायदे

Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

Leave a Comment