GNM एक डिप्लोमा कोर्स है। अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो GNM Nursing Course आपके लिए बहुत ही बेहतरीन करियर ऑपशन है क्योंकि यह कोर्स आजकाल काफी डिमांड में है और भविष्य में इसकी Demand और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप Boy हैं या Girl क्योकिं इस कोर्स को कोई भी कर सकता है। इस कोर्स की सबसे खास बात ये है कि इसे आप 10+2 के बाद भी कर सकते हैं। अगर आप जीएनएम का कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स से Related सभी महत्वपूर्ण बातें पता होनी चाहिएं।
अगर आपके मन में GNM Course से Related कोई भी सवाल है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको GNM Nursing Course के बारे में Complete जानकारी देने वाले हैं।
तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि इस लेख में आपको जीएनएम नर्सिंग कोर्स से Related क्या-क्या जानकारी मिलने वाली हैं-
- जीएनएम कोर्स क्या है?
- जीएनएम कोर्स क्यों करें?
- जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है?
- जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
- जीएनएम कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?
- जीएनएम कोर्स करने की प्रवेश प्रक्रिया क्या है?
- जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?
- जीएनएम कोर्स का सिलेबस क्या है?
- जीएनएम कोर्स करने के क्या फायदे हैं?
- जीएनएम कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं?
- जीएनएम कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
- जीएनएम कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं?
- जीएनएम कोर्स के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं आदि
GNM Course Highlights
Course Name | GNM |
GNM Full Form | General Nursing and Midwiferyजनरल नर्सिंग एडं मिडवाइफरी |
Course Level | Diploma |
Course Duration | 3 Yearsइसके अलावा 6 Months का प्रशिक्षण (Internship) होता है जिसे करना अनिवार्य हैयानी यह पूरा कोर्स 3.5 साल का है |
Eligibility Criteria | 10+2 पास Minimum 45% अंको के साथ12th के English Subject में 40% Marks होना अनिवार्य है |
Admission Process | Entrance Exams/Merit Based |
Age Limit | Minimum- 17 YearsMaximum- 35 Years |
Total Course Fee | INR 2,50,000 से INR 3,00,000 (Depend on Institute) |
Average Salary | INR 2,50,000 से INR 6,00,000 सालाना |
Popular Employment Areas | सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, NGOs आदि |
Job Positions | हॉस्पिटल नर्स, क्लीनिकल नर्स, फॉरेंसिक नर्स, होम नर्स, लीगल कंसल्टिंग नर्स, टीचर आदि |
इसे भी पढ़ें: M Pharma Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी
जीएनएम कोर्स क्या होता है (GNM Course Details in Hindi)
जीएनएम एक नर्सिंग कोर्स है। यह डिग्री कोर्स नहीं बल्कि यह एक Diploma Course है। यह नर्सिंग के क्षेत्र में किया जाने वाला एक बेहतरीन कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सैक्टर में नौकरी कर सकते हैं।
GNM का मतलब “General Nursing & Midwifery” होता है। इस कोर्स में Students को नर्सिंग के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है। इस कोर्स में Students को मरीजों की देखभाल, डॉक्टरों को सपोर्ट करने से संबंधित सभी कार्यों में कुशल बनाया जाता है।
जीएनएम कोर्स ही क्यों करें?
इस कोर्स की कुछ खास बातें हैं जिसकी वजह से आपको ये कोर्स करना चाहिए-
- इस कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि आप एक पेशेवर नर्स बन सकें।
- इस कोर्स को करके आप अच्छी तरह रोगियों की देखभाल कर सकते हैं।
- इस कोर्स को 12th बाद कर सकते हैं।
- इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
- इस कोर्स का Scope साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है।
जीएनएम का फुल फॉर्म (GNM Full Form)
GNM Full Form in Hindi- जनरल नर्सिंग एडं मिडवाइफरी
GNM Full Form in English- General Nursing & Midwifery
यहाँ Midwifery का मतलब होता है- दाई का काम
जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है (GMM Course Duration)
GNM Course वैसे तो 3 साल का होता है, लेकिन तीन साल पूरे होने के बाद, 6 महीने की Internship भी करना अनिवार्य होता है। इसलिए आप ये कह सकते हैं कि जीएनएम कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है।
जीएनएम के लिए योग्यता (Eligibility For GNM Course)
अगर आप GNM Diploma करना चाहते है तो आपके पास Indian Nursing Council द्वार निर्धारित की गई निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-
- किसी भी स्ट्रीम से 10+2 परीक्षा पास होनी चाहिए
- 10+2 में कम से कम 45% अंक होने चाहिए
- 10+2 में English विषय का होना अनिवार्य है
- 10+2 के अंग्रेजी विषय में कम से कम 40% अंक होने चाहिए
- Open School से 12th पास करने वाले विद्यार्थी भी इस कोर्स को कर सकते हैं
- उम्र न्यूनतम 17वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए
नोट- वर्ष 2019 से पहले GNM कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों का साइंस स्ट्रीम (PCB) के साथ 12वीं पास करना अनिवार्य था, लेकिन वर्तमान में किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले Students इस कोर्स को कर सकते हैं।
लेकिन आज भी साइंस स्ट्रीम (PCB) वाले छात्रों काे सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है। भारत में आज भी लगभग 10% कॉलेज ऐसे हैं जो केवल साइंस स्ट्रीम (PCB) वाले छात्रों को ही जीएनएम कोर्स करने का मौका देते हैं।
भारत में कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहाँ GNM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा में 50% अंको या इससे भी ज्यादा अंकों की Demand की जाती है।
जीएनएम कोर्स करने की प्रवेश प्रक्रिया क्या है (GNM Nursing Course Admission Process)
अगर आप जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं और आपके पास उपरोक्त सभी योग्यताएं हैं तो आप दो तरह से इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं-
- Entrance Exam के आधार पर
- Merit के आधार पर (12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर)
कुछ कॉलेज या संस्थान ऐसे होते हैं, जो केवल 12वीं कक्षा के नंबरों की मेरिट के आधार पर जीएनएम कोर्स में एडमिशन देते हैं।
वहीं कुछ ऐसे भी कॉलेज या संस्थान होते हैं, जो केवल Entrance Exam के आधार पर ही GNM Course में एडमिशन देते हैं।
और कुछ ऐसे भी कॉलेज या संस्थान हैं, जो Entrance Exam के साथ-साथ Interview भी लेते हैं और Entrance Exam तथा Interview में प्राप्त अंको के आधार पर जीएनएम कोर्स में Admission देते हैं।
कुछ कॉलेज जीएनएम कोर्स के लिए खुद Entrance Exam कराते हैं और कुछ कॉलेज राज्य स्तर पर होने वाले Entrance Exam के आधार पर जीएनएम कोर्स में एडमिशन देते हैं।
इसलिए अगर आप ये कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि आप किस कॉलेज या संस्थान से इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं।
उसके बाद उस कॉलेज से किसी भी तरह Contact करके ये जानकारी प्राप्त करनी होगी कि वहाँ किस आधार पर जीएनएम कोर्स में एडमिशन मिलता है और एडमिशन की पूरी प्रक्रिया क्या है।
आपको बता दें कि अगर आप Entrance Exam के आधार पर जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपको काफी कम फीस देनी पड़ती हैं, वहीं अगर आप किसी कॉलेज में डायरेक्ट मेरिट के आधार पर एडमिशन लेते हैं तो आपको काफी ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: B Pharmaक्या है, कैसे करें, योग्यता, सिलेबस, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी
Entrance Exam For GNM Course
नीचे कुछ महत्वपूर्ण एंट्रेंस एग्जाम की List दी गई है, जिन्हे पास करके आप GNM कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं-
- एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
- केजीएमयू नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
- इग्नू नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
- एमजीपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
- एमजीएम सेट नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
- आरयूएचएस नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम आदि
जीएनएम कोर्स की फीस (GNM Course Ki Fees)
आपको बता दें कि जीएनएम कोर्स की फीस Fixed नहीं होती है क्योंकि किसी भी कोर्स की Fees उस कॉलेज या संस्थान पर Depend करती है जहाँ से आप कोर्स करने की सोच रहे हैं।
जिस कॉलेज में जितनी अच्छी सुविधाएं होती हैं उसकी फीस उतनी ही ज्यादा होती है और जो कॉलेज या संस्थान जितना ज्यादा Popular होता है उसकी भी फीस उतनी ज्यादा होती है। सरकारी कॉलेजों मे फीस कम होती है और प्राइवेट कॉलेजों मे फीस बहुत ज्यादा होती है।
अगर सामान्य तौर पर GNM Course की Fees की बात की जाए तो इस पूरे कोर्स की Total Fees लगभग INR 2,50,000 से INR 3,00,000 होती है।
कुछ कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस इससे कम या इससे ज्यादा भी हो सकती ही, इसलिए जिस कॉलेज से आप जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं, एक बार उस कॉलेज से फीस के बारे में जानकारी जरुर प्राप्त कर लें।
जीएनएम कोर्स का सिलेबस (Syllabus of GNM Course)
जीएनएम का कोर्स 3 साल का होता है। इन तीन सालों में छात्रों को क्या-क्या पढ़ाया जाता है उसके बारे में भी जान लेते हैं। नीचे आपको जीएनएम कोर्स के तीनों साल सिलेबस दिया गया है-
GNM कोर्स के पहले साल का Syllabus
- Microbiology
- Nursing Foundation
- Bio Sciences
- Anatomy and physiology
- Basics of Nursing
- Psychology
- Civics
- First Aid
- Applied science
- Nutrition
- Co-curricular Activities
- Community Nursing
- Environmental Sanitation
- English
- Computer Education
- Health Education and Communication Skills
GNM कोर्स के दूसरे साल का Syllabus
- Child Health Nursing
- Mental Health and Psychiatric Nursing
- Co-curricular Activities
- Medical-Surgical Nursing
GNM कोर्स के तीसरे साल का Syllabus
- Nursing Administration and Ward Management
- Community Health Nursing
- Midwifery and Gynecological Nursing
- Business Trends and Adjustments
- Clinical Areas in General Nursing and Midwifery
- Introduction to Research and Statistics
- Nursing Education
- Co-curricular Activities
जीएनएम कोर्स करने के क्या फायदे हैं (GNM Course Benefits in Hindi)
जीएनएम कोर्स करने से आपको काफी सारे फायदे होते हैं जो इस प्रकार हैं-
- आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में नौकरी कर सकते हो
- आप नर्सिंग में मास्टरी कर सकते हो
- आप किसी एनजीओ में नौकरी कर सकते हैं
- आप समाज की सेवा कर सकते हो
- नर्सिंग टीचर बन सकते हो आदि
जीएनएम कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज/ यूनिवर्सिटी कौन से हैं
इस आर्टिकल में हमने भारत के कुछ टॉप कॉलेज/ यूनिवर्सिटी के नाम दिए हैं, जहाँ से आप GNM Course कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
- KIIT, भुवनेश्वर
- इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (पटना)
- NIMS यूनिवर्सिटी, जयपुर (राजस्थान)
- SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
- शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
- महाराजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (विजयनगरम)
- नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (गौतम बुद्ध नगर)
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (अलीगढ़)
भारत में उपरोक्त कॉलेजों के अलावा भी काफी सारे कॉलेज हैं। आपको अपनी सुविधा के हिसाब से अपने नजदीक वाला कोई अच्छा सा कॉलेज देखना होगा।
जीएनएम कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है (GNM Course Salary)
जिस तरह GNM Course की फीस कॉलेज या संस्थान पर Depend करती है, उसी तरह GNM Course करने के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी, ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप अपने कार्य में कितने सक्षम है, आपको कितना अनुभव है, आप किस जगह नौकरी कर रहे हैं।
फिर भी अगर सामान्य तौर पर बात की जाए तो जीएनएम कोर्स पूरा करने के बाद शुरुआत में आपको लगभग INR 10000-15000 तक Salary मिल सकती है और 1-2 साल का एक्सपीरियंस होने के बाद आपको लगभग INR 20000-25000 सैलरी मिल सकती है।
लेकिन अगर आपकी कोई सरकारी जॉब लग जाती है तो आपको साल की लगभग INR 300000-600000 या फिर इससे भी ज्यादा सैलरी मिल सकती है।
जीएनएम कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं (GNM Job Opportunities)
GNM Course करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं-
- सरकारी हॉस्पिटल
- प्राइवेट हॉस्पिटल
- ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र
- ओल्ड ऐज होम
- एनजीओ आदि
अब ये सवाल उठता है कि इस कोर्स को करने के बाद आप किस पद पर कार्य करेंगे। वैसे देखा जाए तो उपरोक्त सभी क्षेत्रों में आपको एक नर्स के तौर पर काम करना होगा।
फिर भी अगर जॉब प्रोफाइल की बात की जाए तो जीएनएम के बाद आप हॉस्पिटल नर्स, फॉरेंसिक नर्स, क्लीनिक नर्स, होम नर्स, लीगल कंसल्टिंग नर्स, नर्सिंग टीचर आदि जॉब कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: PhD Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
जीएनएम कोर्स के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं
जीएनएम कोर्स करने के बाद आपके पास कई सारे Options होते हैं जो इस प्रकार हैं-
- आप बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं
- पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं
- एमएससी नर्सिंग कर सकते हैं
- पीएचडी कर सकते हैं
FAQs- जीएनएम कोर्स से संबंधित अक्सर पूँछे जाने वाले प्रश्न
जीएनएम क्या है?
जीएनएम एक 3 साल का नर्सिंग डिप्लोमा है। GNM का फुल फॉर्म “जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी” होता है। इस कोर्स के अन्तर्गत 3 साल की समयावधि पूर्ण होने के बाद 6 महीने का प्रैक्टकल प्रशिक्षण भी कराया जाता है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को मरीजों की देखभाल एवं गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की देखभाल से संबंधित पाठ्यक्रम पढ़ाया और प्रैक्टिकली सिखाया जाता है।
जीएनएम कोर्स कितने साल का है?
जीएनएम कोर्स 3 साल का होता है इसके अतिरिक्त इसमें 6 महीने की Internship भी होती है। इसलिए यह पूरा कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है।
क्या लड़के जीएनएम कोर्स कर सकते हैं?
जी हां, लड़के भी जीएनएम कोर्स कर सकते हैं। वैसे तो GNM Course अधिकतर लड़कियां ही करती हैं, लेकिन आजकल लड़के भी इस कोर्स को करने में रुचि ले रहे हैं। सरकार की तरफ से ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि यह कोर्स सिर्फ लड़कियां ही करेंगी बल्कि इस कोर्स को लड़की और लड़के दोनों ही कर सकते हैं।
क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद जीएनएम कर सकता हूं?
जी हां, 12वीं कक्षा में आर्टस या कोमर्स होने के बाद भी आप जीएनएम का कोर्स कर सकते हैं।
जीएनएम के बाद स्कोप क्या है?
जीएनएम कोर्स करने के बाद काफी सारे Career Scope हैं। इस कोर्स के बाद आप आगे की पढ़ाई कर सकते है या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं। यह ऐसा कोर्स है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है।
क्या GNM Course के बाद Post Graduation कर सकते हैं?
जी नहीं, GNM Course करने के बाद आप Post Graduation नहीं कर सकते क्योंकि Post Graduation करने के लिए Graduation Degree होना अनिवार्य है और आपको बता दें कि जीएनएम कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है ना कि डिग्री कोर्स, इसलिए आप जीएनएम कोर्स करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन नहीं कर सकते हैं।
Conclusion
जो विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद, नर्सिंग के क्षेत्र में अपना केरियर बनाना चाहते हैं, ये आर्टिकल उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा क्योंकि हमने इस लेख GNM Course Details in Hindi के माध्यम से, जीएनएम कोर्स के बारे में Complete जानकारी दी है। जैसे- जीएनएम कोर्स क्या होता है? जीएनएम कोर्स की फीस कितनी है? जीएनएम कोर्स कैसे करें? जीएनएम के बाद कितनी सैलरी मिलती है आदि।
उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
GNM Course Details in Hindi: इस लेख को पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.com पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!
इन्हें भी पढ़ें:
D Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी
पीएचडी में कितने विषय होते हैं? | PhD Me Kitne Subject Hote Hai