Phd Course Details in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको PhD Course के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे-
- PhD क्या होता है?
- PhD का फुल फॉर्म क्या है?
- PhD कैसे करें?
- पीएचडी के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
- पीएचडी की फीस कितनी है?
- PhD Course का Admission Process क्या है?
- पीएचडी करने के फायदे क्या हैं?
- पीएचडी कितने साल का कोर्स है?
- पीएचडी के बाद क्या करें?
यदि आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको पीएचडी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस लेख में पीएचडी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
Phd Course Details in Hindi
चलिए अब पीएचडी के बारे में Step-by-Step जानते है-
PhD का फुल फॉर्म
PhD का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है।
पीएचडी क्या है?
Doctor of Philosophy को संक्षेप में PhD कहा जाता है। यह विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री है।
यह डिग्री ऐसे छात्र-छात्राओं को दी जाती है जो अपने विषय में रिसर्च कर महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। PhD की उपाधि को हिंदी में विद्या वाचस्पति कहा जाता है।
पीएचडी डिग्री को प्राप्त करने वाला इंसान अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख सकता है। हालांकि पीएचडी 3 साल का कोर्स है लेकिन आप इसे 5 साल के अंदर पूरा कर सकते हैं।
अब आपको यह तो समझ में आ गया होगा कि PhD Kya Hai अब जान लेते हैं कि पीएचडी करने के लिए जरूरी योग्यता क्या हैं।
इसे भी पढ़ें:- B Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सिलेबस, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी
पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Kare)
पीएचडी शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च डिग्री मानी जाती है। इसलिए इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको कई चरण फॉलो करने होंगे तभी आप पीएचडी कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको हाई स्कूल की परीक्षा पास करनी होगी।
- उसके बाद आपको इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करनी होगी।
- उसके बाद आपको स्नातक की परीक्षा पास करनी होगी।
- उसके बाद आप अपने पसंदीदा विषय के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त करेंगे।
- ध्यान रहे की मास्टर डिग्री में आपका काम से कम 55% अंक होना अनिवार्य है।
- कुछ विश्वविद्यालय में 55% अंक के बजाय अनिवार्यता कम या ज्यादा हो सकती है।
- इसके बाद आपको यूजीसी नेट का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
- नेट की परीक्षा पास करने के बाद आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट से पीएचडी कर सकते हैं।
पीएचडी के लिए एंट्रेंस एग्जाम
आपको बता दें कि UGC के नए नियमानुसार यूनिवर्सिटी को यह अधिकार होता है कि वह अपने यहाँ पीएचडी की कुल सीटों से 60% सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों का चयन करती है जिन्होंने NET/ JRF का NET/ JRF एंट्रेंस एग्जाम पास किया है।
और 40% सीटों का चयन यूनिवर्सिटी खुद प्रवेश परीक्षा आयोजित कराकर करती है। यदि आपने NET/ JRF एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं किया है और आप PhD करने की सोच रहे हैं तो
यदि आपने NET/ JRF क्वालीफाई नही किया है परंतु आप पीएचडी करना चाहते हैं। तो आप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में पास होकर भी पीएचडी कर सकते हैं।
पीएचडी में एडमिशन के लिए निम्नलिखित प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती हैं-
- UGC NET
- UGC JRF
- BHU RET
- JNU Entrance Examination
- CSIR – UGC NET
- IIT JAM
- AIIMS PhD Entrance Exam
- TISS – RAT
- DUET
- ICMR
पीएचडी करने के लिए योग्यता
यदि आप PhD करना चाहते हैं तो आपको Post Graduate की परीक्षा पास करनी होगी। यानी आपके पास मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। साथी साथ मास्टर डिग्री में आपके न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।
कुछ कुछ कॉलेजों में 55% अंकों से भी ज्यादा का मानक रखा जाता है। पीएचडी करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है। आप किसी भी उम्र में पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
पीएचडी छात्रों को कितना पैसा मिलता है?
भारत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान और संगठनों द्वारा पीएचडी स्कॉलरशिप और रिसर्च फैलोशिप प्रदान की जाती है।
इन संस्थाओं और संगठनों द्वारा पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं को 10000 से लेकर 40000 रुपए प्रति महीने दिए जाते हैं। हालांकि इन शैक्षणिक संस्थान और संगठनों के नियम अनुसार पीएचडी स्कॉलरशिप की धनराशि अलग-अलग हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:- D Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी
पीएचडी करने के बाद सैलरी (PhD Karne Ke Baad Salary)
अगर बात की जाए पीएचडी करने के बाद सैलरी की तो आपको बता दें कि PhD Karne Ke Baad सालाना Salary लगभग 5 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक हो सकती है।
पीएचडी करने के बाद आपका सैलरी पैकेज क्या होगा ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने किस विषय से पीएचडी की है? आपका जॉब प्रोफाइल क्या है? आपको कितना अनुभव है?
पीएचडी करने के बाद आपकी सैलरी को लेकर एक महत्वपूर्ण बात और भी है, यदि आप किसी सरकारी क्षेत्र में नौकरी करेंगे तो आपकी सैलरी कम होगी।
और वहीं अगर आप पीएचडी करने के बाद किसी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करेंगे तो गवर्नमेंट क्षेत्र की तुलना में आपकी सैलरी काफी ज्यादा होगी।
जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। फिर आप चाहे आप सरकारी सेक्टर में नौकरी कर रहे हो या फिर प्राइवेट सेक्टर में अनुभव के साथ-साथ सैलरी बढना निश्चित है।
पीएचडी स्पेशलाइजेशन के अनुसार ही आपका जॉब प्रोफाइल और आपकी सैलरी निर्धारित होती है।
अगर आप मेडिकल फील्ड के किसी सब्जेक्ट से पीएचडी करते हैं तो आपकी सालाना सैलरी लगभग 4 लाख से 10 लाख रुपए हो सकती है।
अगर आप Law Field में पीएचडी करते हैं तो आपकी सालाना सैलरी लगभग 2 लाख से 12 लाख रुपए हो सकती है।
अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड के किसी विषय से पीएचडी करते हैं तो आपकी सालाना सैलरी लगभग 3 लाख से 14 लाख रुपए हो सकती है।
यदि आप आर्ट स्ट्रीम के किसी सब्जेक्ट से PhD करते हैं तो आपकी सालाना सैलरी लगभग 4 लाख से 12 लाख रुपए हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:- M Pharma Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी
अब आपको बताएंगे कि जॉब प्रोफाइल के आधार पर PhD करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी।
जॉब प्रोफाइल | सालाना सैलरी |
कंसल्टेंट | 6 से 18 लाख रुपए |
रिसर्च साइंटिस्ट | 4 से 10 लाख रुपए |
कंप्यूटर इंजीनियर | 4 से 8 लाख रुपए |
असिस्टेंट प्रोफेसर | 4 से 8 लाख रुपए |
लोन काउंसलर | 4 से 8 लाख रुपए |
रिसर्च अस्सिटेंट | 3 से 7 लाख रुपए |
कानूनी सहायक | 3 से 6 लाख रुपए |
नेटवर्क इंजीनियर | 2 से 5 लाख रुपए |
पीएचडी करने के बाद स्पेशलाइजेशन के अनुसार जॉब प्रोफाइल और सैलरी
पीएचडी के बाद स्पेशलाइजेशन के आधार पर जॉब प्रोफाइल और सैलरी निम्नलिखित है।
पीएचडी कोर्स | औसतन सैलरी(प्रतिवर्ष) | जॉब प्रोफाइल |
PhD in इंजीनियरिंग | 5 से 10 लाख रुपए (ब्रांच के आधार पर) | एडवांस आर&डी इंजीनियर, रिसर्चर आदि |
PhD in इकोनॉमिक्स | 4 से 10 लाख रुपए | डायरेक्टर ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट, जिनेंशियल कंसल्टेंट, एडवाइजर, अकाउंटेंट, पॉलिटिकल साइंटिस्ट कंसल्टेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर इकोनॉमिस्ट, सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट आदि |
PhD in Mathematics | 3 से 8 लाख रुपए | असिस्टेंट प्रोफेसर, मैथमेटिक्स इंस्ट्रक्टर, मैथमेटिक्स ट्यूटर, इन्वेस्टमेंट बैंकर, एसोसिएट प्रोफेसर, आदि। |
PhD in फाइनेंस | 4 से 10 लाख रुपए | लेक्चरर, फाइनेंस टीचर, इन्वेस्टमेंट बैंकर, स्टॉक ब्रोकर, असिस्टेंट प्रोफेसर, बजट एनालिस्ट आदि |
PhD in फार्मेसी | 5 से 10 लाख रुपए | एनालिटिकल केमिस्ट, बायोमेडिकल साइंटिस्ट आदि |
PhD in केमिस्ट्री | 10 से 14 लाख | एग्रीकल्चरल और फूड साइंटिस्ट, फोरेंसिक केमिस्ट, एनवायरमेंटल साइंटिस्ट, नेचुरल साइंस मैनेजर, केमिकल रिसर्चर आदि |
PhD in इंग्लिश लिटरेचर | 5 से 14 लाख रुपए | कंटेंट राइटर, हैड ऑफ डिपार्टमेंट इंग्लिश, कॉपी एडिटर, प्रोफेसर आदि |
PhD in इन लॉ | 3 से 8 लाख रुपए | असिस्टेंट एडवाइजर, असिस्टेंट लीगल एनालिस्ट, एडवाइजरी पोजिशन इन गवर्नमेंट सेक्टर, वकील आदि |
पीएचडी करने के फायदे (Benifits of PhD)
PhD Karne Ke Fayde: चलिए अब पीएचडी करने से होने वाले फायदों के बारे में भी जान लीजिए जो निम्नलिखित हैं–
- PhD करने के बाद आप उस Subject में Expert बन जाओगे जिस विषय से आप पीएचडी करोगे।
- पीएचडी करने के बाद आपको एक अच्छी सैलरी वाली जॉब बड़े ही आसानी से मिल जायेगी।
- आपको विदेशों में भी नौकरी करने का मौका मिल सकता है।
- PhD करने के बाद आप अपने नाम से पहले डॉक्टर लिख सकते हैं।
- आपके रिसर्च पेपर इंटरनेशनल स्तर पर छापे जा सकते हैं।
- PhD करने से आपको एक नई पहचान मिलती है।
पीएचडी की फीस ( PhD Ki Fees Kitni Hoti Hai)
अगर बात करें पीएचडी की फीस के बारे में तो आपको बता दें कि सरकारी कॉलेजों में पीएचडी करने की सालाना फीस 20000 रुपए से लेकर 60000 रुपए तक हो सकती है और अगर बात की जाए प्राइवेट कॉलेजों की तो वहां 30000 रुपए से लेकर 150000 रुपए सालाना हो सकती है।
यह जरूरी नहीं है कि सभी कॉलेजों की फीस एक समान हो। क्योंकि पीएचडी की फीस कॉलेज की छवि और आपके स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करता है यानी आप किस विषय से पीएचडी कर रहे हैं।
पार्ट टाइम पीएचडी के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी/कॉलेज
यदि आप कोई जॉब करते हैं और आप पीएचडी करने की सोच रहे हैं तो आप पार्ट टाइम पीएचडी कर सकते हैं। पार्ट टाइम पीएचडी करने के लिए वही योग्यताएं है जो फुल टाइम पीएचडी करने के लिए होती हैं।
भारत के कुछ जाने माने संस्थान हैं जो पार्ट टाइम पीएचडी करने की सुविधा देते हैं। ऐसे बेस्ट कॉलेजों की सूची निम्नलिखित है-
- जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU)
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)
- BITS Pilani , राजस्थान
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी कानपुर
- डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
- Andhra University
पीएचडी में कौन कौन से विषय होते है ?
अगर आप पीएचडी करना चाहते है तो आप किसी भी स्ट्रीम्स से PhD कर सकते है। आपको आपनी पसंदीदा स्ट्रीम के किसी भी एक विषय को सलेक्ट करके उस विषय से पीएचडी करनी होती है।
चलिए अब हम आपको अलग-अलग स्ट्रीम्स के बारे में बताते है और साथ ही उस स्ट्रीम्स के कुछ महत्वपूर्ण विषयों को भी बताते हैं।
साइंस स्ट्रीम में Best पीएचडी विषय
- पीएचडी इन मैथमेटिक्स
- पीएचडी इन केमिस्ट्री
- पीएचडी इन फिजिक्स
- पीएचडी इन बायोसाइंस
- पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी
- पीएचडी इन क्लिनिकल रिसर्च
- पीएचडी इन एनवायरोमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग
- पीएचडी इन जूलॉजी
- पीएचडी इन बायो इनफॉर्मेटिक
ह्यूमैनिटी में Best पीएचडी विषय
- पीएचडी इन ह्यूमैनिटी
- पीएचडी इकोमिक्स
- पीएचडी इन जियोग्राफी
- पीएचडी इन साइकोलॉजी
- पीएचडी इन फिजियोलॉजी
- पीएचडी इन इंग्लिश
- पीएचडी इन आर्ट्स
- पीएचडी इन पब्लिक पॉलिसी
- पीएचडी इन सोशल वर्क
इंजीनियरिंग में Best पीएचडी विषय
- पीएचडी इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
- पीएचडी इन सिविल इंजीनियरिंग
- पीएचडी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- पीएचडी इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- पीएचडी इन केमिकल इंजीनियरिंग
- पीएचडी इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- पीएचडी इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
बिजनेस और मैनेजमेंट में Best पीएचडी विषय
- पीएचडी इन कॉमर्स
- पीएचडी इन मार्केटिंग / ब्रांड मैनेजमेंट
- पीएचडी इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- पीएचडी इन मैनेजमेंट
- पीएचडी इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट
मेडिकल में Best पीएचडी विषय
- पीएचडी इन पैरामेडिकल
- पीएचडी इन फिजियोलॉजी
- डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (कार्डियोलॉजी)
- पीएचडी इन रेडियोलॉजी
- पीएचडी इन मेडिसिन
- पीएचडी इन मेडिकल फिजिक्स
- डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन होम्योपैथी
- पीएचडी इन पैथोलॉजी
- पीएचडी इन न्यूरोसाइंस
PhD Course Details in Hindi|FAQ
पीएचडी कितने साल की होती है?
वैसे तो पीएचडी की डिग्री केवल 3 साल की होती है इसे पूरा करने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है।
पीएचडी के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
पीएचडी के बाद औसतन सैलरी 5 से 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष मिलती है लेकिन जॉब प्रोफाइल के आधार पर यह कम या ज्यादा भी हो सकती है।
पीएचडी करने के लिए Age Limit क्या है?
भारत में पीएचडी करने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है आप किसी भी उम्र में
PhD कर सकते हैं।
पीएचडी करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर को कितनी सैलरी मिलती है?
कोई भी व्यक्ति NET या JRF का एग्जाम क्लियर करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकता है। असिस्टेंट प्रोफेसर की सालाना सैलरी 4 से 8 लख रुपए होती है।
लेकिन जैसे ही वह पीएचडी कर लेता है और उसका प्रमोशन असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर के रूप में हो जाता है तो उसकी सैलरी लगभग 15 से 25 लख रुपए सालाना हो जाती है।
पीएचडी में कितने विषय होते हैं?
पीएचडी में एक ही विषय होता है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि पीएचडी क्या है? पीएचडी कैसे करें, पीएचडी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है आदि। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।
Phd Course Details in Hindi, इस लेख को पढने और ब्लॉग www.HelperMind.com पर आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।