500+ A ki Matra Wale Shabd | अ की मात्रा वाले शब्द हिन्दी में With Pictures

5/5 - (2 votes)

इस लेख में 500 से भी ज्यादा अ की मात्रा वाले शब्द दिए गये हैं। जिन बच्चों को अ की मात्रा वाले शब्दों की पहचान करने में परेशानी होती है यह लेख उन बच्चों लिए बहुत लाभदायक होगा साथ ही साथ ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों को खुद पढ़ाते है वे इस लेख में दिए गये के माध्यम से अपने बच्चों को प्रैक्टिस करा सकते हैं।

A ki Matra Wale Shabd

नीचे हमने सारणी के माध्यम से बडे ही सरल तरीके से 2 अक्षर के अ की मात्रा वाले शब्द, 3 अक्षर के अ की मात्रा वाले शब्द, 4 अक्षर के अ की मात्रा वाले शब्द और 5 अक्षर के अ की मात्रा वाले शब्द दिए साथ ही साथ यह भी बताया गया है इन शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कैसे करना है ।

2 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

नीचे दी गई सारणी में आपको 2 अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द दिए गये हैं। बच्चों को ये सभी शब्द अच्छी तरह पढ़ने चाहिए और उसके बाद इन शब्दों को लिखकर बार-बार अभ्यास करना चाहिए। इसके बाद आप अच्छी तरह समझ पायेंगे कि इन A ki Matra Wale Shabd का वाक्यों में प्रयोग कैसे किया जाता है।


अ की मात्रा वाले शब्द-A ki Matra Wale Shabd
अ की मात्रा वाले शब्द-A ki Matra Wale Shabd with Pictures
अबतरपटगन
हटघटबलखल
हकटरमगशह
हरतबमरयह
हमजरफलवह
हलजनजलटब
रथसतटनछत
रटखतजयदम
रबसबचलछल
रसकपवनपल
बमकलधनपर
बनगमदलकण
बसघरफनचल
थमशकडरमन
थलनभजययस
थकतबयमतक

3 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

नीचे दी गई सारणी में आपको 3 अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द दिए गये हैं।

3 अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द
3 अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द with Pictures
शहरगगनपरम
कमलनमकअमर
शहदजलननगर
भवनहवनलवण
पदकमगरपवन
नयनरतनपहन
चरणकलममहल
यमनगरममगन
बरसपटलअजय
अगरअचलअटल
दमनमहकदहन
परमनरकलचक
समयदहनयवन
मननपलटसहज
हननबहकललक
भजनअजबभनक
बजटमचलअकल
सनकगजबमटर
जगतमगनसजन
झटकपटकअकल
नहरसरललगन
खबरपहलसदन
पलकठनकनजर
खनकबदनदमक
गबनजहरपवन
घटकतरफजतन
तरससक्षमबहन
लपटकमरकरन
गटरगगनफसल
भगतलचक अकल

4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

नीचे दी गई सारणी में आपको 4 अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द दिए गये हैं।

4 Akshar Wale a Ki Matra Ke Shabd
4 Akshar Wale a Ki Matra Ke Shabd with Pictures
अदरकहरपलहसरत
शलजमतरकसअकबर
थरमसखसखसपतझड़
खटमलपटसनहलचल
कटहलसबनसचमचम
बरगदअकड़नजबरन
जकड़नचटपटछमछम
झटपटअनवरबलगम
खटपटसहमतघटकर
कसरतपरवलअवसर
चटपटपरचममलमल
बरतननभचरबरगद
भगवनअफसरसरपट
असफलहरकतधड़कन
बचपननटवरदहशत
अचरजगपशपगरजन
मतलबगड़बड़टमटम
थरसमपनघटअवतल
समतललगभगबकबक
दमकलसरबतनफरत
धड़कनसरकसअजगर
तड़पन मकसद हरकत

5 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

नीचे दी गई सारणी में आपको 5 अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द दिए गये हैं।

पकड़करअवतरण
जकड़करलड़कपन
दरअसलझगड़कर
कमरकसतड़पकर
जगतजनबदलकर
अपहरणएकवचन
वनरक्षकजयनगर
हरकदमहरभजन
 

अ की मात्रा वाले वाक्य

नीचे कुछ वाक्य दिए गये हैं जिनकी मदद से आप समझ सकते हैं कि अ की मात्रा वाले शब्दों से वाक्य कैसे बनाए जाते हैं-

अ की मात्रा वाले वाक्य 20:

  1. अजय अपने घर गया।
  2. किसान हल चलाता है।
  3. चिड़ियाँ छत पर बैठी हैं।
  4. शहद सेहत के लिए लाभदायक होता है।
  5. जंगली जानवर वन में रहते हैं।
  6. जल ही जीवन है।
  7. कमल कीचड़ में खिलता है।
  8. बच्चों को गर्मियों में शरबत पीना चाहिए।
  9. भगवान श्री राम के पिता का नाम दशरथ है।
  10. एकवचन वाले शब्द लीखिए।
  11. राम घर जाता है।
  12. कलम कहाँ है?
  13. बच्चे नकल कर रहे हैं।
  14. नदी में पानी बह रही है।
  15. तुम्हार सफल होना निश्चित है।
  16. बच्चे क्या कर रहे हैं?
  17. मैं कल बाजार गया था।
  18. तुम कल कहाँ थे?
  19. आज कितनी ठंड है।
  20. मुझे घर जाना चाहिए।

Conclusion

इस लेख में अपने जाना कि अ की मात्रा वाले शब्द कौन-कौन से होते हैं और उन्हे कैसे लिखा जाता हैउम्मीद करता हूँ कि आपको ये लेख पसंद आया होगा। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट करके जरुर बतायें।

A ki Matra Wale Shabd को पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.Com पर Visit करने के लिए दिल से धन्यवाद !

इन्हें भी पढ़े…

  1. 501+ ए की मात्रा वाले शब्द और वाक्य – A ki Matra Wale Shabd
  2. 451+ आ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य | Aa ki Matra Wale Shabd
  3. 500+ ऐ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य | Ai ki Matra Wale Shabd With Pictures
Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

Leave a Comment