B Pharma Course Details in Hindi | बी फार्मा कैसे करें, योग्यता, कोर्स, सिलेबस, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज हम आपको B Pharma Course के बारे में Complete जानकारी देने वाला हैं। ऐसे Students जो 12th के बाद फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ये आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

अगर आप हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के छात्र हैं और आप एक अच्छे Career विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो बी फार्मा कोर्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इस लेख का मुख्य उद्देश्य आपको B Pharma कोर्स से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे Eligibility Criteria, Admission Process, फीस और नौकरी की संभावनाओं आदि के बारे में बताना है। ये आर्टिकल आपके लिए एक मार्गदशक की तरह काम करेगा।

Table of Contents

बी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है (B Pharma Ka Full Form)

B Pharma Ka Full Form- बैचलर ऑफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy) होता है। हिंदी में इसे ‘फार्मेसी स्नातक’ कहा जाता है।

B Pharma Details in Hindi (B Pharma Kya Hai)

अगर आप Pharmacy की दुनिया में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं और उसके लिए B Pharma Course करना चाहते हैं तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि B Pharma क्या होता है? 

B Pharma (Bachelor of Pharmacy) एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम है। यह कोर्स छात्रों को Pharmaceutical Sciences में Deep Knowledge और कौशल (Skill) प्रदान करता है। 

यह 4 साल का कोर्स होता है। जिसे 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। एक साल में 2 सेमेस्टर पूरे किए जाते हैं। इस कोर्स में छात्रों को दवाइयों यानी Medicine से जुड़ी जानकारियों दी जाती हैं। 

इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कौन सी दवाई किस बीमारी में काम आती है? दवाइयों का उत्पादन कैसे किया जाता है?

दवाइयों की गुणवत्ता कैसे कंट्रोल की जाती है? दवाइयों पर रिसर्च कैसे की जाती है? यानी आपको फार्मास्युटिकल उद्योग से  जुड़ी अनेक भूमिकाओं के लिए तैयार करता है।

Pharmacy हेल्थ केयर इंडस्ट्री में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो दवाइयों की टेस्टिंग के साथ साथ दवाइयों को बनाने,  दवाइयों की रिसर्च और दवाइयों को मार्किट में सप्लाई करने का काम करता है।

इसे भी पढ़े:- M Pharma Course  क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

बी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

अब आपने ये तो जान लिया की बी फार्मा क्या होता है? अब आपको बताते हैं कि बी फार्मा कोर्स करने के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

अगर आप बी फार्मा करना चाहते हैं, तो आपको इसकी Eligibility Criteria के बारे में पता होना चाहिए।

जो Students बी फार्मा करना चाहते हैं उन्हें भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के अलावा जीव विज्ञान या गणित विषय के साथ अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा (10+2) यानी 12th की परीक्षा कम से कम 50% अंकों से पास करनी होगी।

वहीं कुछ अच्छे संस्थानों के लिए 12th की परीक्षा 55 से 60% अंकों से पास करना अनिवार्य होता है। 

नोट: यदि आपकी उम्र 17 साल से कम है, तो आप बी फार्मा नहीं कर सकते हैं। यदि आप SC/ST जाति से ब्लॉन्ग करते हैं, तो आपके इंटरमीडिएट की परीक्षा 45% अंक होने चाहिए।

बी फार्मा कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया

आप 2 तरीकों से बी फार्मा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। पहला डायरेक्ट और दूसरा प्रवेश परीक्षा देकर।

B Pharma Details in Hindi
B Pharma Details in Hindi

भारत में ऐसे हजारों कॉलेज हैं, जहां आप डायरेक्ट फीस जमा करके बी फार्मा कर सकते हैं। लेकिन इस स्थिति में आपको काफी ज्यादा फीस देनी पड़ती है।

दूसरा तरीका: प्रवेश परीक्षा देकर, आइए अब बी फार्मा कोर्स की Admission Process के दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं। 

1. Research और Shortlisting: B Pharma कोर्स के लिए, आवेदन करने से पहले आपको कुछ अच्छे Institute की Research कर लेनी चाहिए और उनकी एक शॉर्टलिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए।

अच्छे Institute की Research करते समय आपको ध्यान देना होगा कि Institute का बुनियादी ढांचा अच्छा हो और इंस्टीट्यूट्स अच्छी प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करता हो।

इंस्टीट्यूट्स में अच्छे Teacher हों, ताकि प्रवेश परीक्षा के परिणाम आने के बाद आपको ज्यादा सोचना ना पड़े।

2. आवेदन और प्रवेश परीक्षा: अपने पसंदीदा Institute का चयन करने के बाद, अपना Application Form भरें और Entrance Exam की तैयारी में जुट जाएं। 

3. प्रवेश परीक्षा परिणाम और काउंसलिंग: प्रवेश परीक्षा के बाद Result घोषित किया जायेगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

काउंसलिंग के दौरान, आपको आपकी रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर अपना पसंदीदा Institute या कॉलेज चुनने का अवसर दिया जायेगा।

यदि आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से बी फार्मा करना चाहते हैं, तो आपको अपनी प्रवेश परीक्षा अच्छी रैंक के साथ पास करनी पड़ेगी।

4. दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश: काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद, आपको Document Verification प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Document सत्यापित हो जाने के बाद, आपको फीस जमा करनी पड़ेगी। इसके अलावा आपको कुछ छोटी-मोटी Formalities पूरी करनी पड़ेंगी और आपका Admission हो जायेगा।

Entrance Exams For B Pharma 

B Pharma Course के लिए देश में निम्नलिखित Entrance Exams कराए जाते हैं।

  • PUCET
  • NEET UG
  • BITSAT
  • MHT-CET

Best Books List For B Pharma Entrance Exam 

बी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है, जिसकी तैयारी करने के लिए आपको अच्छी किताबें पढ़नी पड़ती हैं।

इसलिए हमने आपके लिए काफी रिसर्च के बाद ऐसी किताबों की List तैयार की है, जो आपको B Pharma Entrance Exam में सफलता दिला सकती हैं।

  • B. Pharm Entrance Exam Guide by RPH Editorial Board
  • The Pearson Guide to GPAT and Other Entrance Examination in Pharmacy
  • GPAT Cracker
  • B Pharm (Bachelor of Pharmacy) Entrance Exam Guid
  • Compete Pharma
  • Synopsis for GPAT
  • Self Study Guide B. Pharma Entrance Exam 2023 Hindi by Arihant
  • Self Study Guide B. Pharma Entrance Exam 2023 English by Arihant

बी फार्मा की फीस कितनी होती है?

अगर हम इस कोर्स की Fees की बात करें, तो यह उस कॉलेज पर डिपेंड करती है, जिसमें आप प्रवेश लेने जा रहे हैं।

यदि आपको किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, तो आपको सालाना लगभग 20000 से 50000 हजार रूपये तक Fees देनी पड़ सकती है। सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले काफी कम होती है। 

वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा करते हैं, तो आपको सालाना लगभग 50000 हजार से 200000 लाख रूपये तक Fees देनी पड़ सकती है। अगर आप भारत के किसी अच्छे और Famous कॉलेज से बी फार्मा करेंगे, तो आपको और भी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है।

इसे भी पढ़े:- D Pharma  क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी

बी फार्मा के विषय (Subjects For B Pharma)

बी फार्मा करने के लिए आपको अपनी सुविधा और जरूरत के मुताबिक Subject चुनना चाहिए। आप नीचे दी गई विषय सूची में से Subject का चुनाव कर बी फार्मा कर सकते हैं।

  • Ayurved
  • Biochemistry
  • Pharmaceutical Math’s Biostatistics
  • Human Anatomy and Physiology
  • Pharmaceutical Biotechnology
  • Pharmaceutical Technology
  • Clinical Pharmacy
  • Pharmaceutical Chemistry
  • Assurance
  • Pharmaceutics
  • Pharmacognosy
  • Pharmacology
  • Pharmacy Practice
  • Pharmaceutical Analysis and Quality

Best College for B Pharma in India 

हमने आपके लिए भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की लिस्ट तैयार की है, जहां से आप B Pharma कोर्स कर सकते हैं और फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

  • पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ (पंजाब)
  • जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस, मणिपाल (कर्नाटक)
  • बिट्स (BITS) पिलानी, पिलानी
  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
  • एस.एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, उदगमंडलम (तमिलनाडु)
  • बीआईटी (BITS) मेसरा, रांची (झारखंड)
  • अन्नामलाई विश्वविद्यालय, चिदम्बरम (तमिलनाडु)
  • गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  • पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी (पीसीपी), पुणे
  • नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली, पंजाब
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल

B Pharma के लिए Best विदेशी यूनिवर्सिटी

अगर आप विदेश में जाकर बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट तैयार की है। आप इनमें से किसी भी यूनिवर्सिटी से बी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं।

  • यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया
  • Cyprus international University
  • यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
  • कारलेस डार्विन यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ अल्बर्टा

बी फार्मा करने के फायदे

  • बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप मास्टर डिग्री कर सकते है। जैस: M Pharma
  • बी फार्मा करने के बाद आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं, परंतु आप केवल चार ही मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
  • आप बी फार्मा करने के बाद टीचिंग की जॉब कर सकते हैं
  • आप बी फार्मा करने के बाद किसी भी फार्मेसी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं।
  • आप किसी सरकारी अनुसंधान में Job कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद Job के काफी सारे रास्ते खुल जाते हैं हैं।

बी फार्मा के बाद नौकरी के विकल्प

बी फार्मा करने के बाद आपके सामने नौकरी के बहुत सारे Options होते हैं। आप इनमें से अपनी पसंद के मुताबिक विकल्प चुन सकते हैं:

  • टेक्निकल फार्मेसी
  • हॉस्पिटल फार्मेसी
  • क्लिनिकल फार्मेसी
  • रिसर्च एजेंसी
  • मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर
  • सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
  • हेल्थ सेंटर
  • फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
  • हेल्थ इंस्पेक्टर
  • एनालिटिकल केमिस्ट
  • डाटा मैनेजर
  • टीचर
  • कस्टम ऑफिसर
  • हॉस्पिटल कॉर्डिनेटर
  • क्वालिटी कंट्रोल एसोसिएट
  • मेडिकल टेक्नीशियन

बी फार्मा के बाद कितनी सैलरी मिलती है

अगर आप बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं या फिर बी फार्मा कर चुके हैं, तो आपके मन में यह सवाल भी उठता होगा कि बी फार्मा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

आपको बी फार्मा के बाद कितनी सैलरी मिलेगी, यह आपकी Job पर डिपेंड करता है। आप किस पद पर नौकरी कर रहे हैं।

अगर आप एक प्राइवेट नौकरी करते हैं तो शुरुआत में आपको 20-25 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है। जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

वहीं अगर आप कोई सरकारी नौकरी करते हैं, तो आपको 40 से 50 हजार रूपये तक की सैलरी मिल सकती है। 

लेकिन अगर आपको किसी अच्छे पद पर नौकरी मिल जाती है, तो आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप बी फार्मा करने के बाद कोई जॉब ही करें।

आप फार्मेसी से रिलेटेड अपना कोई बिजनेस भी कर सकते हैं या अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं, जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

B Pharma Details in Hindi | FAQ

बी फार्मा की एक साल की फीस कितनी होती है?

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से बी फार्मा करेंगे, तो आपकी सालाना फीस लगभग 20000 से 50000 रूपये के बीच जायेगी।वहीं अगर आप किसी प्राईवेट कॉलेज से बी फार्मा करेंगे, तो आपकी सालाना फीस लगभग 50000 से 200000 रूपये के बीच जायेगी। कुछ प्राईवेट Institutes की Fees इससे भी ज्यादा होती है।

बी फार्मा की सैलरी क्या है?

बी फार्मा करने के बाद शुरुआत में आपको 20000 से 25000 हजार रूपये/महीने की सैलरी वाली नौकरी मिलती है, जिसे 2-3 साल करने के बाद आपको काफी अच्छी खासी सैलरी मिलने लगेगी, बाकि आपकी Job और पद पर डिपेंड करता है कि आपकी सैलरी क्या होगी।

बी फार्मा करने के लिए क्या योग्यता आवश्यक है?

B. Pharma कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी/मैथ विषय से पास करनी होगी और कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है। वहीं SC/ST जाति के छात्रों के लिए केवल 45% अंक लाना अनिवार्य है।

बी फार्मा करने के बाद डॉक्टर कैसे बने?

आपकी जानकारी के बता दें कि B. Pharma करने के बाद आप डॉक्टर नहीं बन सकते क्योंकि डॉक्टरी और फार्मेसी दोनों अलग-अलग फिल्ड हैं। डॉक्टर बनने के लिए आपको MBBS, BDS, BAMS, BHMS, B.U.M.S की पढ़ाई करनी पड़ती है।

फार्मेसी कितने प्रकार के होते हैं?

फार्मेसी में मुख्य रूप से 3 कोर्स होते हैं: B Pharma , D Pharma और M Pharma, इस लेख में आपको B Pharma क्या होता है इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। D Pharma और M Pharma के बारे में हम किसी और आर्टिकल में विस्तृत जानकारी देंगे।

बी फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

बी फार्मा करने के बाद आपको सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और औषधी चिकित्सक की नौकरी कर सकते हैं। आप ड्रग इंस्पेक्टर बन सकते हैं। इसके अलावा आप किसी फार्मा यानी दवाई की कंपनी में Job कर सकते हैं।

Conclusion

अगर आप बी फार्मा करना चाहते हैं, तो मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा बी फार्मा कोर्स के Eligibility Criteria, Admission Process, सैलरी, कैरियर Options और फीस  के बारे में दी गई जानकारी से आपको मदद मिलेगी। 

वैसे तो हमने B Pharma Details in Hindi से जुड़े सभी Points को इस लेख में शामिल किया है लेकिन फिर भी आपके मन में बी फार्मा कोर्स से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे Comment करके पूंछ सकते हैं।

B Pharma Kya Hota Hai इस लेख को पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.com पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

READ MORE:

  1. GNM Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
  2. MCA Course Details in Hindi | फीस, योग्यता, जॉब, करियर की पूरी जानकारी
  3. PhD Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

Leave a Comment