D Pharma Course Details in Hindi | फार्मासिस्ट बनना चाहते हो तो करें ये कोर्स, जाने कैसे

3/5 - (2 votes)

दोस्तों आज हम आपको D Pharma Course के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जैस–

  •  D Pharma क्या होता है
  • डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है? 
  • D Pharma कैसे करें?
  • डी फार्मा के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
  • D Pharma Course fees कितनी है?
  • D Pharma Admission Process क्या है? 
  • डी फार्मा करने के फायदे क्या हैं?

इसके अलावा भी इस लेख में आपको D Pharma के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

Table of Contents

D Pharma Course Details in Hindi

आजकल मेडिकल सेक्टर में कुशल पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। फार्मेसी एक ऐसा क्षेत्र है, जो आपको Science, Health Care, और रोगियों की देखभाल से जोड़ता है। इस क्षेत्र में करियर बनाने कि अपार संभावनाएं हैं।

डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है 

D Pharma Ka Full Form डिप्लोमा इन फार्मेसी (Diploma in Pharmacy) होता है। 

डी फार्मा क्या है (D Pharma Kya Hai)

अगर आप Pharmacy के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो D Pharma आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। डी फार्मा 12th के बाद कम समय में किया जाने वाला एक बेहतर डिप्लोमा है।

यह 2 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स में Students को फार्मास्युटिकल फिल्ड से जुड़ी बुनियादी प्रक्रियाओं जैस: दवाइयों के निर्माण, Medical Management आदि के बारे में गहनता से सिखाया जाता है।

इसे भी पढ़े:- B Pharmaक्या है, कैसे करें, योग्यता, सिलेबस, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी

D Pharma Karne Ke Fayde ( डी फार्मा करने के फायदे)

डी फार्मा करने के एक नहीं अनेक फायदे हैं जैस–

  • आप दवाइयों की दुकान यानी मेडिकल स्टोर खोल सकते है। 
  • आप दवाइयों पर रिसर्च कर सकते हैं।
  • आप किसी भी हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं।
  • आप किसी भी दवाई बनाने वाली कंपनी यानी फार्मा कंपनी में जॉब कर सकते हैं। 
  • आप किसी Institute या कॉलेज में पढ़ा सकते हैं।
  • आप एक वैज्ञानिक अधिकारी बन सकते हैं।

चलिए अब डी फार्मा करने से होने वाले फायदों के बारे में थोड़ा विस्तृत रूप से जान लेते हैं, जिससे आपको इस फिल्ड में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी।

आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं

D Pharma करने के बाद, आप दवाइयों का स्टोर खोल सकते हैं। मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास डी फार्मा डिप्लोमा या बी फार्मा डिग्री या फिर एम फार्मा डिग्री (इनमें से कोई भी एक) का होना आवश्यक है। 

अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिप्लोमा या डिग्री नहीं है, तो आप मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते। लेकिन अगर आप फिर भी अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करना होगा

जिसके पास उपरोक्त में से कोई एक डिग्री या डिप्लोमा हो। फिर आप उसकी डिग्री या डिप्लोमा की मदद से मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

आप रिसर्च कार्य कर सकते हैं

डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप किसी भी फार्मा कंपनी में दवाइयों पर रिसर्च कर सकते हैं।

साथ ही बी फार्मा या एम फार्मा जैसी आगे की पढ़ाई करके Pharmacy के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं और अपने करियर को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।

आप किसी हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं

यदि आप डी फार्मा कोर्स करने के बाद ऐसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, जो आपके घर के नजदीक हो, तो आप किसी अस्पताल में नौकरी करने का विकल्प चुन सकते हैं।

यदि आपका घर किसी बड़ी City में है, तो आपको बड़ी आसानी से किसी अच्छे अस्पताल में अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जायेगी।

आप फार्मा कंपनी में नौकरी कर सकते हैं 

D Pharma Course करने के बाद आप किसी फार्मा कंपनी में नौकरी कर सकते हैं। भारत में कुछ ऐसी फार्मा कंपनियां हैं, जहां D Pharma Course पूरा करने वाले छात्रों को आसानी से नौकरी मिल जाती है। जैस– Roche, Johnson & Johnson, Pfizer, GlaxoSmithKline, Novartis, Sanofi Abbvie  आदि।

आप टीचर बन सकते हैं

आप डी फार्मा करने के बाद किसी भी कॉलेज या Institute में टीचर बन सकते हैं और बच्चों को पढ़ाने का काम कर सकते है। कुछ इंस्टिट्यूट टीचर्स को बहुत अच्छी सैलरी देते हैं।

आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं

D Pharma करने वाले छात्रों की विदेशों में काफी ज्यादा डिमांड है। अगर आप ज्यादा सैलरी पाना चाहते हैं, तो आप विदेश जाकर भी नौकरी कर सकते हैं।

आप वैज्ञानिक अधिकारी बन सकते हैं

इस कोर्स को करने के बाद आप एक वैज्ञानिक अधिकारी बन सकते हैं और Pharmacy के क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

आप मेडिकल स्टोर पर नौकरी कर सकते हैं

अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं, तो यह  विकल्प आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता हैं। आप अपने नजदीक के किसी मेडिकल स्टोर में जॉब कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- M Pharma Course  क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

D फार्मा कोर्स के लिए जरूरी योग्यता 

दोस्तों आपने ये तो जान लिया कि डी फार्मा करने के क्या फायदे हैं? लेकिन आपके लिए ये जानना भी बेहद जरूरी है कि इस कोर्स को करने के लिए Eligibility Criteria क्या होता है।

दोस्तों अगर आप डी फार्मा करना चाहते हैं, तो आपके पास 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों का होना अनिवार्य है। इसी के साथ आपको 12वीं की परीक्षा कम से कम 50% अंकों से पास करनी पड़ेगी।

वहीं SC/ST Category के उम्मीदवारों के लिए 12th में 45% अंक लाना अनिवार्य है यानी उनको 5% की छूट होती है।

आपकी उम्र 17 साल से कम होनी चाहिए और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 17 साल से कम है या 40 साल से अधिक है तो आप इस कोर्स को नहीं कर सकते।

D Pharma Course Details in Hindi
D Pharma Course Details in Hindi

डी फार्मा कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया

आप डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दो तरह से डी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं। Direct मतलब कॉलेज में सीधे एडमिशन फीस जमा करके और इनडायरेक्ट मतलब प्रवेश परीक्षा देकर।

डायरेक्ट एडमिशन लेने वाली स्थिति में आपको काफी ज्यादा फीस जमा करनी पड़ती है और यदि आप प्रवेश परीक्षा देकर, उसमें पास हो जाते हैं, तो आपको काफी कम फीस जमा करनी पड़ती है।

आइए अब डी फार्मा कोर्स का Admission Process जान लेते हैं। 

1. Research और Shortlisting: अगर आपने डी फार्मा कोर्स करने का मन बना लिया है, तो आवेदन करने से पहले ही आप कुछ अच्छे कॉलेज और इंस्टिट्यूट की रिसर्च कर लीजिए और आप ऐसे कॉलेज या इंस्टिट्यूट की लिस्ट बना लीजिए, जो आपको अच्छी प्लेसमेंट दिला सकें।

2. आवेदन और प्रवेश परीक्षा: अपने लिए अच्छा कॉलेज इंस्टिट्यूट सेलेक्ट करने के बाद आवेदन करें और उसकी तैयारी में पूरी मेहनत से जुट जाएं ताकि आप प्रवेश परीक्षा में एक अच्छी रैंक ला सकें। अगर आपकी रैंक अच्छी होगी तभी आपको एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा।

3. प्रवेश परीक्षा परिणाम और काउंसलिंग: प्रवेश परीक्षा का Result आने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी और आपको रैंक और सीटों की उपलब्धता के अनुसार Institute या कॉलेज चुनने का मौका दिया जायेगा। 

4. दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश: काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद, Document Verification किया जाएगा। Document का सत्यापन कराने के बाद, आपको फीस जमा करनी होगी और आपका Admission हो जायेगा।

Entrance Exams For D Pharma 

D Pharma Course कराने के लिए देश में निम्नलिखित Entrance Exams आयोजित कराए जाते हैं।

डी फार्मा कोर्स में एडमिशन करने के लिए हर राज्य में अलग-अलग नाम से Entrance Exam आयोजित कराए जाते हैं। हमने आपके लिए कुछ प्रसिद्ध डी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम की सूची तैयार की है। जैसे– 

  • WB Pharmacy Entrance Test
  • CET
  • CPMT
  • UPSEE

Best Books List For D Pharma Entrance Exam 

डी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी है, जिसकी तैयारी करने के लिए आपको अच्छी किताबें पढ़नी होंगी हैं, इसलिए हमने आपके लिए काफी रिसर्च के बाद कुछ ऐसी किताबों की List तैयार की है, जो आपको D Pharma Entrance Exam में सफलता दिला सकती हैं।

  • Pharmaceutical Science (PY) Competitive Exam.by Sandeep R Pawar 
  • R. Gupta’s Diploma in Pharmacy Entrance Exam Book

डी फार्मा की फीस कितनी होती है?

D Pharma Course की Fees सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले काफी कम होती है। इसके अलावा कॉलेज की Popularity पर डिपेंड करता है कि उसकी फीस कितनी है।

सरकारी कॉलेजों में डी फार्मा कोर्स कराने की 35000 से 50000 हजार रूपये सालाना फीस ली जाती है। लेकिन कुछ ऐसे भी सरकारी कॉलेज हैं, जहां इससे भी ज्यादा फीस ली जाती है।

वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से डी फार्मा करेंगे, तो आपको लगभग 50000 हजार से 1 लाख रूपये सालाना देनी पड़ सकती है। वहीं कुछ ऐसे भी प्राइवेट कॉलेज हैं, जहां आपको इससे भी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है।

डी फार्मा में कितने पेपर होते हैं 

डी फार्मा 2 साल का डिप्लोमा होता है। इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बटा जाता है। हर साल 2 सेमेस्टर कंप्लीट कराए जाते हैं। पहले साल 7 विषयों को पढ़ाया जाता है, इनके अलावा 2-3 वैकल्पिक विषय भी होते हैं। विषयों की सूची निम्नलिखित हैं।

  • Biochemistry & Clinical Pathology
  • Pharmaceutics-1
  • Pharmacology
  • Pharmaceutical Chemistry-1
  • Health Education & Community Pharmacy
  • Human Anatomy & Physiology
  • Pharmaceutics- 1

दूसरे साल में भी 2 सेमेस्टर होते हैं। इसमें कुछ मुख्य विषयों के साथ वैकल्पिक विषयों को भी पढ़ाया जाता है, विषयों की सूची निम्न लिखित है।

  • Pharmaceutics
  • Drugstore business management
  • Pharmacognosy toxicology
  • Pharmaceutical chemistry
  • Pharmaceutical jurisprudence
  • Hospital clinical pharmacy
  • Best College for D Pharma in India 

Best College for D Pharma in India

हमने आपके लिए भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ कॉलेज और विश्वविद्यालय की लिस्ट तैयार की है, जो D Pharma कोर्स कराने की पेशकश करते हैं। जैसे–

  • डीआईटी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड
  • मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, कर्नाटक
  • देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस  
  • जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी 
  • ओम साई पैरामेडिकल कॉलेज
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  • MS रमैया मेडिकल कॉलेज
  • आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज
  • जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

Top International University For D Pharma Course 

अगर आप विदेश जाकर D Pharma Diploma करना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए कुछ टॉप अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की सूची तैयार की है जो निम्नलिखित है। 

  • कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
  • हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय
  • तस्मानिया विश्वविद्यालय
  • बाथ विश्वविद्यालय
  • एस्टन विश्वविद्यालय
  • नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
  • अमोरी यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ अलस्टा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन

D Pharma के बाद कितनी सैलरी मिलती है

अगर आप डी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं या फिर कर चुके हैं, तो आपके मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि डी फार्मा करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?

आपकी सैलरी आपकी Job पर डिपेंड करती है। आप किस पद पर और कहां नौकरी करेंगे हैं। अगर आप प्राइवेट नौकरी करेंगे तो शुरुआत में आपको 15 से 20 हजार रूपये मिलेंगे लेकिन जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

वहीं अगर आप कोई सरकारी नौकरी करेंगे, तो आपको 20 से 40 हजार रूपये सैलरी मिलेगी। सरकारी फील्ड भी जैस-जैस आपकी नौकरी पुरानी होगी, आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी।

लेकिन अगर आपको किसी अच्छे पद पर नौकरी करेंगे, तो आप महीने के कई लाख रूपये भी कमा सकते हैं। ये जरूरी नहीं है कि आप डी फार्मा करने के बाद जॉब ही करें। आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं, जिससे आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

D Pharma Course in Hindi | FAQ

डी फार्मा की एक साल की फीस कितनी होती है?

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से डी फार्मा करेंगे, तो आपकी सालाना फीस लगभग 35000 से 50000 रूपये के बीच होगी। वहीं अगर आप किसी प्राईवेट कॉलेज से डी फार्मा करेंगे, तो आपकी सालाना फीस लगभग 50000 से 1 लाख रूपये के बीच जायेगी। कुछ संस्थानों की Fees इससे भी ज्यादा हो सकती है।

डी फार्मा करने के बाद सैलरी क्या होती है?

डी फार्मा करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में आपको  15000 से 20000 हजार रूपये/महीने की सैलरी मिलती है और सरकारी सेक्टर में 20000 से 40000 हजार रूपये/महीने की सैलरी मिलती है। जैस-जैसे आपको एक्सपीरियंस होता जाएगा, आपकी सैलरी भी बढ़ने लगेगी। 

डी फार्मा करने के लिए क्या योग्यता आवश्यक है 

D. Pharma कोर्स करने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी विषयों का होना अनिवार्य है और कम से कम 50% अंकों से 12th पास करना अनिवार्य है। 

डी फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

डी फार्मा करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं। आप किसी फार्मा कंपनी में नौकरी कर सकते हैं। आप किसी कॉलेज में टीचर बन सकते हैं और अपना मेडिकल स्टोर खोल भी खोल सकते हैं।

डी फार्मा की उम्र कितनी होती है?

D Pharma करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। यदि आपकी आयु 17 साल से कम या 40 साल से अधिक है तो आप डी फार्मा नहीं कर सकते।

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा डी फार्मा करने के फायदे और डी फार्मा कोर्स से जुडी दी गई संपूर्ण जानकारी आपको पसंद आई होगी।

वैसे तो हमने D Pharma Course Details in Hindi के इस लेख में पूरे विस्तार से बताया है लेकिन फिर भी आपके मन में D Pharma Course से जुड़ा कोई Question है, तो आप हमसे Comment करके पूंछ सकते हैं।

D Pharma Course Details in Hindi पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.com पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

READ MORE:

  1. GNM Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
  2. MCA Course Details in Hindi | फीस, योग्यता, जॉब, करियर की पूरी जानकारी
  3. PhD Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी
Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

1 thought on “D Pharma Course Details in Hindi | फार्मासिस्ट बनना चाहते हो तो करें ये कोर्स, जाने कैसे”

Leave a Comment