[2025 में] गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस | IIT Fees For Poor Students in Hindi

3/5 - (8 votes)

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है? दरसल ऐसे विद्यार्थी जो IIT कॉलेज में पढ़ना तो करना चाहते हैं,

लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उनके मन में कहीं ना कहीं ये सवाल जरूर होता है कि गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है?

इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि IIT की फीस कितनी होती है? गरीब विद्यार्थियों को आईआईटी की फीस में कितनी छूट मिलती हैIIT क्या है? IIT का फुल फॉर्म क्या होता है? 

इसके अलावा IIT से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपके साथ शेयर करने वाले हैं। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस

IIT Fees For Poor Students in Hindi: सबसे पहले हम आपको ये बताने वाले हैं कि IIT की फीस कितनी होती है, उसके बाद आपको बतायेंगे कि गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है।

दोस्तों आपको बता दें कि हमारे देश में कुल 23 IIT कॉलेज हैं। IIT से बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का होता है और इसे 8 सेमेस्टर में बाटा जाता है।

अगर बात करें आईआईटी की फीस कि तो सभी IIT कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है।

IIT कॉलेज में 4 साल के बीटेक कोर्स की फीस लगभग 10 लाख रुपये होती है। इसमें Tuition Fees, Hostel Fees और Mess Fees आदि सभी शामिल होती हैं।

इस हिसाब से हम कह सकते हैं कि IIT की सालाना फीस लगभग 2.5 लाख रुपये होती है।        

लेकिन गरीब छात्रों के लिए इस फीस में काफी छूट दी जाती है। हम यह भी कह सकते हैं कि गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस ना के बराबर होती है।

SC/ST/ दिव्यांग कैटेगरी के छात्रों को Tuition Fees में 100% और General/OBC Category के छात्रों को (जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है) Tuition Fees में 100% की छूट दी जाती है।

लेकिन इनको  Hostel Fees और Mess Fees देनी पडती है जो लगभग 15 से 25 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर होती है।

General/OBC Category के छात्रों को (जिनके परिवार की सालाना आय 1 से 5 लाख रुपये के बीच होती है) Tuition Fees में लगभग 66% की छूट दी जाती है। लेकिन इनको  Hostel Fees और Mess Fees देनी पडती है

General/OBC Category के ऐसे छात्र जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपये से ज्यादा होती है, उनको सारी फीस देनी पडती है। आपको बता दें कि उपरोक्त छूट के अलावा IIT करने वाले छात्रों को Scholarship भी दी जाती है।

इसे भी पढे– [2024 में] PhD Karne Ke Fayde | पीएचडी करने के फायदे

यदि आप किसी आईआईटी कॉलेज से B.tech करना चाहते हैं तो आपकी फीस रुपये(INR) में कुछ इस प्रकार होगी। (IIT Total Fees for 4 Years with Hostel)

College NameB.tech course fee per semesterHostel charges per semester Total fees for General/OBC Candidates Total fees for SC/ST/PH Candidates 
IIT Bhubaneswar 1,43,00019,30010,00,0002,17,100
IIT Bombay1,19,75013,0009,50,0001,36,000
IIT Guwahati1,11,75018,1208,50,0002,38,960
IIT Delhi1,07,800NA8,50,0002,00,000
IIT Dhanbad1,00,000NA8,00,0002,24,100
IIT Bhilai1,08,00033,5008,00,0003,43,000
IIT Gandhinagar1,28,50015,50010,00,0003,52,000
IIT Goa1,22,87613,0009,00,0002,87,008
IIT Indore1,28,650NA10,00,0002,29,200
IIT Hyderabad1,19,00028,0009,00,0002,99,000
IIT Jodhpur1,18,275NA9,50,00066,400
IIT Jammu1,15,300NA9,50,00066,400
IIT kharagpur1,48,70025,10010,00,0002,16,165
IIT Kanpur1,12,14212,1758,50,0001,84,536
IIT Mandi1,20,35012,000 8,50,00061,500
IIT Madras1,12,66323,7508,00,0003,00,000
IIT Patna1,13,30014,5008,20,0003,29,600
IIT Palakkad1,12,60023,1509,10,8002,67,950
IIT Ropar1,13,650NA4,44,70060,376
IIT Roorkee1,18,48016,0005,07,0401,60,000
IIT Varanasi1,20,70012,0008,62,3501,83,600
IIT Dharwad1,22,87613,0009,70,0001,83,512
IIT Tirupati1,12,70027,7508,71,76071,760

गरीब विद्यार्थियों को IIT की फीस में कितनी छूट मिलती है?

गरीब छात्रों को IIT की फीस में उनकी Category और परिवार की वार्षिक आय के हिसाब से छूट दी जाती है, जिसका विवरण निम्नलिखित है:

  • सामान्य वर्ग(General Category) के ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम होती है, उनको IIT की Tuition फीस में 100% की छूट दी जाती है, लेकिन उनको Hostel Fees और Mess  फीस देनी पडती है।
  • एसटी (ST) और एससी(SC) कैटेगिरी के विद्यार्थियों को भी IIT की Tuition फीस में 100% की छूट दी जाती है।, लेकिन उनको Hostel Fees और Mess  फीस देनी पडती है।
  • OBC (आरक्षित वर्ग) Category) के ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम होती है, उनको IIT की Tuition फीस में 100% की छूट दी जाती है, लेकिन उनको Hostel Fees और Mess  फीस देनी पडती है।
  • General और OBC,  Category के ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपये से 5 लाख रुपये के बीच होती है, उनको IIT की ट्यूशन फीस में 2/3 हिस्से की छूट दी जाती है। लेकिन उनको Hostel Fees और Mess  फीस देनी पडती है।
  • General और OBC,  Category के ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक 5 लाख रुपये से अधिक होती है उनको फीस मे कोई छूट नहीं दी जाती है, उनको पूरी फीस जमा करनी पडती है।

आईआईटी क्या है?

IIT Kya Hai: आईआईटी को भारत का सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माना जाता है। इंजीनियरिंग करने का सपना देखने वाला हर Students भारत के IITs कॉलेजों से इंजीनियरिंग करना चाहता है।

इंडिया में कुल-23 IITs हैंIndian Institute Of Technology से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को Google, Facebook, माइक्रोसॉफ्ट, Infosys जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का मौका मिलता है।

IIT से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की विदेशों में भी काफी ज्यादा डिमांड होती है। विदेशों में सैलरी पैकेज भी भारत के मुकाबले काफी ज्यादा होता है। 

इसे भी पढे– क्या आप 2024 में B.Ed के बाद पीएचडी कर सकते हैं

आईआईटी का फुल फॉर्म क्या होता है?

IIT Ka Full Form:  IIT का फुल फार्म “Indian Institute Of Technology” है, जिसे हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” कहा जाता है।

आईआईटी कैसे करें?

IIT कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए रात-दिन कड़ी मेहनत करनी पडती है। तब कहीं जाकर IIT कॉलेज में एडमिशन होता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका भी एडमिशन किसी IIT कॉलेज में हो तो आपको 11th कक्षा से ही रसायनिक विज्ञान, गणित और भौतिक विज्ञान विषयों की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

जैसा कि आप जानते होंगे कि IIT कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको दो प्रवेश परीक्षाएं पास करनी पडती हैं

जिन्हें हम JEE Mains और JEE Advanced के नाम से जानते हैं। ये दोनों ही एग्जाम बहुत ज्यादा कठिन होते हैं। आप ये मान सकते हैं कि ये दोनों परीक्षएं IIT का प्रवेश द्वार हैं

इन दोनों एग्जाम को पास करने और अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए आपको गणित, रसायनिक विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इन तीनों विषयों के सभी टॉपिक आपको अच्छी तरह से Clear होने चाहिए।

इन विषयों की तैयारी करने के लिए आप कोचिंग कर सकते हैं। आज कल तो आप घर बैठे भी Online Coaching कर सकते हैं।

आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता

अगर आप आईआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो IIT College में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्नलिखित योगयताएँ पूरी करनी पडेंगी:

  • आपके पास 12th कक्षा में गणित, रसायनिक विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषय होने चाहिए।
  • 12th कक्षा में आपके 75% अंक होने चाहिए। अगर आप एससी/एसटी कैटेगरी से हैं तो आपके 65% अंक होने चाहिए।
  • सबसे पहले आपको JEE Mains की परीक्षा पास करनी पडेगी। ध्यान रहे-JEE Mains में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को ही JEE Advanced परीक्षा देने का मौका मिलता है।
  • उसके बाद JEE Advanced की प्रवेश परीक्षा पास करनी पडेगी और उसमे भी कम से कम 80% अंक होने चाहिए। तभी आपको किसी अच्छे IIT कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

आईआईटी के लिए सिलेबस क्या है?

आईआईटी करने के लिए आपको JEE Mains और JEE Advanced परीक्षा पास करनी होगी, जिसमें 11th व 12th लेवल के  फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के सवाल पूँछे जाते हैं। यही इसका सिलेबस होता है।

यदि आपने गणित, रसायनिक विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ अपनी 12th तक की पढाई पूरी मेहनत के साथ की है तो आपके लिए आईआईटी में एडमिशन लेना आसान हो जायेगा।

इसे भी पढे– PhD Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

आईआईटी के लिए परीक्षा का पैटर्न क्या है?

आईआईटी में Admission लेने के लिए हर साल JEE Advanced की परीक्षा आयोजित की जाती है। JEE Advanced का परीक्षा पैटर्न हर साल अलग होता है

क्योंकि JEE Advanced का पेपर रॉटेशन में हर साल अलग-अलग IITs के द्वारा बनाया जाता है। जिसके कारण प्रश्नों की और उनके अंको की संख्या पहले से निर्धारित नहीं होती है।

JEE Advanced में 2 पेपर होते हैं और दोनों ही पेपर 3-3 घंटे के होते हैं। इन दोनों ही पेपरों में गणितरसायनिक विज्ञान और भौतिक विज्ञान के प्रश्न पूँछे जाते हैं।

प्रश्न भी अलग-अलग टाईप के होते है और इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है। कहने का मतलब है ये पेपर बहुत ही कठिन होता है।

भारत में कितने आईआईटी कॉलेज हैं? (List Of IITs)

वर्तमान में भारत में कुल 23 आईआईटी कॉलेज हैं, जो भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं। भारत के सभी आईआईटी कॉलेजों का विवरण निम्नलिखित है :

क्र00आईआईटी का नाम
1IIT Delhi
2IIT Bombay
3IIT Kanpur
4IIT Roorkee
5IIT Madras
6IIT Kharagpur
7IIT Ropar
8IIT Guwahati
9IIT Mandi
10IIT Varanasi
11IIT Dhanbad
12IIT Indore
13IIT Patna
14IIT Bhunaneswar
15IIT Gandhinagar
16IIT Jodhpur
17IIT Hyderabad
18IIT Bhilai
19IIT Goa
20IIT Tirupati
21IIT Palakkad
22IIT Dharwad
23IIT Jammu

FAQ’S

आईआईटी के लिए 12th में कितने प्रतिशत नंबर होनी चाहिए?

IIT के लिए 12th में  सामान्य वर्ग के छात्रों के न्यूनतम प्रतिशत 75% और एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के न्यूनतम 65% अंक होने चाहिए।

IIT का फुल फॉर्म क्या है?

आईआईटी का फुल फॉर्म “Indian Institute of Technology” होता है।

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती हैं?

SC/ST/ दिव्यांग  कैटेगरी के छात्रों को और General/OBC Category के ऐसे छात्र जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम होती है, उनको आईआईटी की Tuition Fees में 100% छूट दी जाती है। ऐसे छात्रों को केवल Hostel Fees और Mess Fees देनी पडती है।

Conclusion

दोस्तों आज के आर्टिकल में, आपको बताया गया है कि गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है।

इसी के साथ-साथ आपको यह भी जानकारी दी गई है कि आईआईटी क्या है, आईआईटी का फुल फॉर्म क्या होता है, आईआईटी कैसे करें, आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, आईआईटी के लिए परीक्षा का पैटर्न क्या है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूँछ सकते हैं।

Gareeb Students Ke Liye IIT Ki Fees: इस लेख को पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.com पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Read More…

B Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सिलेबस, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी

D Pharma  क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी

M Pharma Course  क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

JEE Main Exam क्या होता है | योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी

JEE Advanced Exam क्या है? तैयारी, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस की पूरी जानकारी

Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

Leave a Comment