M Pharma Course Details in Hindi | एम फार्मा क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

5/5 - (1 vote)

M Pharma Course Details in Hindi: दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि M Pharma Kya Hai इसके साथ ही इस लेख में आपको M फार्मा से सम्बन्धित काफी सारे महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी दिए जायेंगे जैसे–

  • M Pharma क्या होता है?
  • एम फार्मा का फुल फॉर्म क्या है?
  • M Pharma कैसे करें?
  • एम फार्मा के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
  • एम फार्मा की फीस कितनी है?
  • M Pharma का Admission Process क्या है?
  • एम फार्मा करने के फायदे क्या हैं?
  • एम फार्मा कितने साल का कोर्स है?
  • एम फार्मा के बाद क्या करें?

Table of Contents

M Pharma Course Details in Hindi

M Pharma, फार्मेसी के क्षेत्र में किया जाने वाला ऐसा कोर्स है, जिसे करने के बाद आपको मेडिसिन के बारे में संपूर्ण जानकारी हो जायेगी। जैसे दवाइयों की पढ़ाई, उनकी रिसर्च, टेस्टिंग आदि।

आप स्नातक डिग्री के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं और इसमें अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप M फार्मा करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें

क्योंकि हमनें इस लेख में M Pharma Course से जुड़ी सभी जानकरियां आपके साथ साझा की हैं। सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि M Pharma Kya Hai?

एम फार्मा का फुल फॉर्म क्या है

आपको बता दें कि M Pharma Ka Full Form Master of Pharmacy  होता है।  हिंदी में इसे फार्मेसी का मास्टर कहते हैं।

एम फार्मा क्या है (M Pharma Kya Hai)

अगर आपको Pharmacy के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बनाना हैं, तो M Pharma आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

M Pharma Course Details in Hindi
M Pharma Course Details in Hindi

M फार्मा ग्रेजुएशन के बाद किया जाने वाला कोर्स है। यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो 2 साल का होता है। इस कोर्स को फार्मेसी के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय माना जाता है।

क्योंकि इस कोर्स में आपको दवाई बनाना, दवाइयों पर रिसर्च करना और बीमारियों पर रिसर्च करना जैसे विषयों को गहराई से पढ़ाया जाता है।

M Pharma Karne Ke Fayde ( एम फार्मा करने के फायदे)

M फार्मा आपके लिए काफी फायदेमंद कोर्स है क्योंकि इसे करने के बाद आपके सामने अपार संभावनाएं होती हैं जैसे–

  • आप बड़े लेवल पर मेडिकल स्टोर खोल सकते है और दवाइयों के होलसेल विक्रेता बन सकते हैं।
  • आप दवाइयों पर रिसर्च कर उनका उत्पादन कर सकते हैं।
  • आप किसी अच्छे हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं क्योंकि M फार्मा करने वाले छात्रों को सबसे पहले वरीयता दी जाती है।
  • आप किसी भी दवाई बनाने वाली कंपनी में बड़े पद पर जॉब कर सकते हैं।
  • आप अच्छे टीचर बन सकते हैं।
  • अनुभव के साथ आप इस फिल्ड में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

फार्मा कोर्स के लिए जरूरी योग्यता

दोस्तों आपने ये तो जान लिया कि M Pharma Kya Hai? लेकिन अगर आप M Pharma करना चाहते तो आपके लिए ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि इस कोर्स को करने की योग्यता क्या है।

इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B Pharma अर्थात बैचलर इन फार्मेसी (Bachelor in Pharmacy) की डिग्री करना  अनिवार्य है।

इसके अलावा आपको Bachelor in Pharmacy में कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इस कोर्स के लिए उम्र की कोई निश्चित सीमा निर्धारित नहीं है।

इसे भी पढ़ें:- B Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सिलेबस, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी

एम फार्मा कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया

आइए अब फार्मा में Admission लेने का Process जान लेते हैं।

1. Research : सबसे पहले आपको कुछ अच्छे संस्थान की रिसर्च कर लेनी चाहिए जहां से आप इस कोर्स को करना पसंद करेंगे।

2. आवेदन और प्रवेश परीक्षा: अपने लिए कुछ अच्छे इंस्टिट्यूट की तलाश करने के बाद आपको प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना है और उसकी तैयारी में पूरी मेहनत के साथ जुट जाना है।

ताकि प्रवेश परीक्षा में आप अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें और आपका एडमिशन एक अच्छे सरकारी कॉलेज में हो सके।

3. काउंसलिंग: प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी और फिर आपको आपकी रैंक और सीट की उपलब्धता के आधार पर Institute या कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा।

4. दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश: काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद, Document का सत्यापन किया जायेगा, उसके बाद फीस जमा होगी और आपका Admission हो जायेगा।

Entrance Exams For M Pharma

भारत में M Pharma Course कराने के लिए निम्नलिखित Entrance Exams होते हैं।

  • NIPER JEE
  • GPAT
  • OJEE
  • TANCET
  • AP PGECET
  • HPCET
  • TS PGECET
  • UPSEE
  • GUJCET
  • CET
  • CPMT
  • WB Pharmacy Entrance Test

फार्मा की फीस कितनी होती है?

सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में M Pharma Course की फीस अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में काफी कम होती है।

सरकारी कॉलेजों में M फार्मा कोर्स की फीस 40000 से 50000 हजार रूपये सालाना होती है है।

वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से M फार्मा करेंगे, तो आपको लगभग 50000 हजार से 2 लाख रूपये सालाना फीस देनी पड़ सकती है। कुछ ऐसे भी प्राइवेट संस्थान हैं, जिनकी फीस इससे भी ज्यादा होती है।

Best University for M Pharma in India

अगर आप M फार्मा करना चाहते हैं तो हमने आपके लिए भारत की कुछ सर्वश्रेष्ठ University और कॉलेज की लिस्ट बनाई है, जो M Pharma कोर्स कराने की पेशकश करते हैं। जैसे–

  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
  • श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च
  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
  • अमृता विश्व विद्यापीठम
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाली

Best International University For M Pharma Course

अगर आप विदेश से M Pharma Course करना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए कुछ टॉप के अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की सूची बनाई है जो निम्नलिखित है।

  • हावर्ड यूनिवर्सिटी (Howard University)
  • येल यूनिवर्सिटी (Yale University)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉशिंगटन (University of Washington)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज (University of Cambridge)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया (University of British Columbia)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया (University of California)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (National University of Singapore)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर (University of Manchester)
  • लीडन यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड्स (Leiden University, Netherlands)

Top फार्मा कंपनियां

नीचे कुछ प्रसिद्ध कंपनियों के नाम दिए हैं जो M Pharma Course करने वाले छात्रों को नौकरी के ऑफर देती हैं। जैसे–

  • सिप्ला
  • बायोकॉन
  • ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब (BMS)
  • डाबर
  • सनोफी
  • फाइजर
  • जॉनसन एंड जॉनसन
  • कैडिला
  • ग्लैक्सो स्मिथ क्लीन (GSK)
  • ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स

M Pharma के बाद कितनी सैलरी मिलती है

M फार्मा करने के बाद शुरूआत में लगभग 25 से 50 हजार रूपये मिल सकते हैं। लेकिन एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ने लगेगी।

वैसे तो सैलरी फैक्टर आपकी जॉब पर भी डिपेंड करता है। कुछ जॉब में बहुत अच्छी सैलरी मिलती है, जहां आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- D Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी

M Pharma के बाद Career Scope

M Pharma Course को फार्मेसी के क्षेत्र में गहन अध्ययन और इंपॉर्टेंट स्किल को Develop करने के लिए बनाया गया है।

यह कोर्स आपको एक अच्छा कैरियर बनाने में हेल्प करता है। इस कोर्स को करने के बाद आप नीचे दिए गए फील्ड में से कहीं भी जॉब कर सकते हैं।

  • फार्मासिस्ट– 2 से 4 लाख रूपये सालाना
  • मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव– 3 से 5 लाख रूपये सालाना
  • रेगुलेटरी अफेयर्स एसोसिएट– 3 से 6 लाख रूपये सालाना
  • क्लिनिकल रीसर्च एसोसिएट– 4 से लाख रूपये सालाना
  • फार्माकोथेरापिस्ट– 5 से 8 लाख रूपये सालाना
  • IP (इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी) एनालिस्ट– 6 से 8 लाख रूपये सालाना
  • क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर– 7 से 10 लाख रूपये सालाना
  • रीसर्च साइंटिस्ट– 7 से 15 लाख रूपये सालाना

M Pharma Course Details in Hindi | FAQ

एम फार्मा कितने साल का कोर्स है?

M फार्मा 2 साल का कोर्स है।

एम फार्मा की एक साल की फीस कितनी होती है?

अगर आप किसी सरकारी संस्थान से M फार्मा करेंगे, तो आपकी सालाना फीस लगभग 40000 से 50000 रूपये के बीच हो सकती है।
वहीं अगर आप किसी प्राईवेट संस्थान से एम फार्मा करने की सोच रहे हैं, तो आपकी सालाना फीस लगभग 50000 से 200000 रूपये के बीच जायेगी। कुछ ऐसे भी संस्थान हैं जिनकी फीस इससे भी ज्यादा होती है।

एम फार्मा करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

M. Pharma करने के लिए B Pharma करना अनिवार्य है इसी के साथ आपको बी फार्मा में कम से कम 50% अंक लाना भी अनिवार्य है। वहीं कुछ ऐसे भी इंस्टीट्यूट हैं, जो B Pharma में कम से कम 55% अंकों की अनिवार्यता रखते हैं।

M फार्मा करने के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

एम फार्मा करने के बाद आप हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं। आप किसी फार्मा कंपनी में Job कर सकते हैं। आप किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं। सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर बने के लिए आपको पीएचडी भी करनी पड़ेगी।

क्या डी फार्मा के बाद एम फार्मा कर सकते हैं?

कुछ छात्रों द्वारा अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि क्या D Pharma के बाद M Pharma कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि आप डी फार्मा के बाद एम फार्मा नहीं कर सकते। एम फार्मा करने के लिए B Pharma करना अनिवार्य है।

क्या B.sc करने के बाद M Pharma कर सकते हैं?

आप बीएससी के बाद एम फार्मा नहीं कर सकते। एम फार्मा करने के लिए बी फार्मा करना अनिवार्य है।
अगर अपने किसी ऐसे सब्जेक्ट से B.sc की है जो फॉर्मेसी से सम्बंधित है जैसे जीव विज्ञान, जैव रसायन, बायोटेक्नोलॉजी और एटॉमिक जीव विज्ञान आदि तो इस कंडीशन में आप M Pharma कर सकते हैं।

क्या 12th करने के बाद M Pharma कर सकते हैं?

कुछ छात्रों का सवाल होता है कि क्या इंटर के बाद M Pharma कर सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप 12th के बाद एम फार्मा नहीं कर सकते।
अगर आप फिर भी फार्मेसी से रिलेटेड कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो आप इंटर के बाद बी फार्मा या डी फार्मा कर सकते हैं।

Conclusion

वैसे तो दोस्तों इस लेख में हमने M Pharma Kya Hai इससे जुड़े सभी Points को Cover किया है जैसे–

  • एम फार्मा क्या है?
  • एम फार्मा कैसे करें?
  • एम फार्मा कितने साल का कोर्स है?
  • एम फार्मा की फीस कितनी है?
  • एम फार्मा के बाद क्या करें?
  • एम फार्मा करने के क्या फायदे हैं?
  • एम फार्मा का फुल फॉर्म क्या है?

लेकिन फिर भी आपका M Pharma Course से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे Comment करके जरूर बताएं। दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको M Pharma Kya Hai इससे जुडी संपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी।

M Pharma Course Details in Hindi, इसके बारे में पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.com पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

Leave a Comment