MCA Course Details in Hindi | एमसीए क्या है- कैसे करें, फीस, योग्यता, जॉब, करियर की पूरी जानकारी

1/5 - (1 vote)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में, हम आपको MCA Course के बारे में पूरी जानकारी वाले हैं। अगर आप MCA करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी Helpful होने वाला है।

इस लेख में हमने MCA से संबंधित उन सभी सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Students के मन में होते हैं। जैसे-

  • एमसीए कोर्स क्या होता है?
  • एमसीए का Full Form क्या होता है?
  • एमसीए क्यों करना चाहिए?
  • एमसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
  • MCA की Fees कितनी होती है?
  • एमसीए का सिलेबस कैसा होता है?
  • एमसीए करने के फायदे क्या हैं?
  • एमसीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती हैआदि।

MCA Course Details in Hindi

हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में MCA Course से संबंधित कोई भी Doubt नहीं बचेगा। चलिए अब आपको Step-by-Step बताते हैं कि MCA Kya Hai

MCA Kya Hai (एमसीए क्या है)

MCA, स्नातक डिग्री पूरी करने के बाद, किया जाने वाला एक Master Degree प्रोग्राम है।

ऐसे विद्यार्थी जो कंप्यूटर एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए MCA सबसे बेहतरीन Course माना जाता है। यह कोर्स 2 साल का होता है।

MCA करने वाले Students को Web Development, App Development, वेब डिजाइनिंग, AI, नेटवर्किंग, Computer लैंग्वेज जैसे- Java, C++, Python, HTML आदि के बारे गहनता से पढ़ाया और सिखाया जाता है।

इसे भी पढे– [2024 में] PhD Karne Ke Fayde | पीएचडी करने के फायदे

MCA का फुल फॉर्म

MCA का फुल फॉर्म  “Master of Computer Application” होता है, इसे हिन्दी में “कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर” कहा जाता है।

MCA कोर्स क्यों करें

अगर आप MCA करने की सोच रहें हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको एमसीए क्यों करना चाहिए और MCA करने बाद आपको क्या फायदे होने वाले हैं।

तो चलिए अब जान लेते हैं कि आपको MCA क्यों करना चाहिए-

  • MCA कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए IT Industry में रोजगार की अपार सम्भावनाएँ होती हैं।
  • MCA के बाद न्यूनतम 4-5 लाख रुपये सैलरी वाली जॉब आसानी से मिल जाती है।
  • MCA Course में Excellent उम्मीदवारों को दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनियों जैसे- Google, Amazon, Microsoft, TCS, Wipro आदि में काम करने का मौका मिलता है।
  • MCA करने के बाद आप प्राइवेट सैक्टर के अलावा सरकारी सैक्टर में भी करियर बना सकते हैं।
  • आप घर बैठ वेब डेवलपमेंट और App डेवलपमेंट जैसी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।

एमसीए के लिए योग्यता (MCA Course Eligibility in Hindi)

यदि आप MCA करना चाहते हैं तो आपको इसके Eligibility Criteria के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए क्योंकि एमसीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इस सवाल को लेकर विद्यार्थियों के मन काफी सारे Doubt होते हैं।

ज्यादातर विद्यार्थी BCA करने के बाद MCA करते हैं, ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या BA/BBA/B.com/B.sc करने वाले विद्यार्थी भी MCA कर सकते हैं या नहीं? आइये जानते हैं कि कौन सी स्ट्रीम वाले विद्यार्थी MCA कर सकते हैं-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12th पास होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Computer Application Field से स्नातक यानी BCA कम्पलीट होना चाहिए।

आपको बता दें कि उपरोक्त योग्यताओं के अलावा ऐसे विद्यार्थी भी MCA कर सकते हैंजिन्होंने BCA करने के बजाए किसी अन्य स्ट्रीम (BA/BBA/B.com/B.sc) से स्नातक डिग्री पूरी हो लेकिन 12वीं कक्षा गणित विषय के साथ पास की होनी चाहिए।

यानी अगर 12th अथवा स्नातक में आपके पास गणित विषय था तो फिर चाहे आपने किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री पास क्यों न की हो, आप MCA कर सकते हैं।

इसे भी पढे– क्या आप 2024 में B.Ed के बाद पीएचडी कर सकते हैं

MCA कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

MCA करने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आप जिस यूनिवर्सिटी से MCA करना चाहते हैं, उसकी Website पर जाकर Online रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
  • यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग करके साइन इन करें, और Course (MCA) का चुनाव करें
  • उसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें।

आप जिस यूनिवर्सिटी से MCA करना चाहते हैं अगर वहाँ एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है तो प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग होगी और प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपको कॉलेज में एडमिशन मिल जायेगा।

हालाकि कुछ कॉलेजों में बिना प्रवेश परीक्षा के भी एमसीए कोर्स करने के लिए एडमिशन मिल जाता है, लेकिन जितने भी अच्छे कॉलेज होते हैं वहाँ एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन मिलता है।

MCA की फीस कितनी है

MCA की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। MCA की फीस कॉलेजों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और इस बात पर डिपेंड करती है कि कॉलेज सरकारी है या प्राईवेट, नीचे हमने कॉलेजों की कैटेगरी के हिसाब से MCA की Fees का विवरण दिया है जो इस प्रकार है-

CollegeMCA की वार्षिक Fees
सरकारी कॉलेज में MCA की फीस10-20 हजार रुपये
अर्ध-सरकारी कॉलेजों में MCA की फीस20-50 हजार रुपये
प्राईवट कॉलेजों में MCA की फीस50 हजार से 2 लाख रुपये (कुछ कॉलेजों में इससे भी ज्यादा हो सकती है)

एमसीए कोर्स का सिलेबस

चलिए अब MCA का Syllabus देख लेते जो इस प्रकार है-

  • Micro Programming & Architecture Lab
  • Information Systems Analysis and Design
  • Business presentation & language lab
  • Data Structures with C
  • Programming lab
  • Data Communication and Computer Networks
  • Discrete Mathematical Structure
  • Object oriented programming with C++
  • Business Systems & Applications
  • Object-Oriented Programming lab (C++)
  • Computer Organisation and Architecture
  • Database lab
  • Business English & Communication
  • Data structure lab
  • Computer Programming with C
  • Unix & Shell Programming
  • Database Management System II
  • Management Accounting
  • Software Engineering and TQM
  • Operating Systems & Systems Software
  • Environment and Ecology
  • Business Management
  • Graphics and Multimedia
  • Statistics & Numerical Techniques
  • Operation Research and Optimisation Techniques
  • Intelligent Systems
  • Advanced Database lab
  • Statistics & Numerical Analysis lab
  • Graphics and Multimedia Lab

हालाकि यह MCA कोर्स 2 साल का होता है लेकिन कुछ कॉलेजों में MCA कोर्स 3 साल में पूरा कराया जाता है इसलिए वहाँ के सिलेबस से ये थोड़ा बहुत चैंज हो सकता है।

MCA करने के लिए भारत के टॉप Colleges and University

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी वारंगल), वारंगल
  • NIT Trichy, तिरुचिरापल्ली
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • Presidency College, चेन्नई
  • Government MCA College, अहमदाबाद
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • Hyderabad Central University, हैदराबाद
  • कोयंबटूर प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईटी), कोयंबटूर
  • Jamia Millia Islamia, नई दिल्ली
  • एमिटी विश्वविद्यालय, पटना
  • College of Engineering, त्रिवेंद्रम

टॉप रिक्रूटर्स

MCA करने के बाद दुनिया की Top कंपनियों द्वारा MCA पास छात्रों को जॉब दी जाती है। जिनमें से कुछ के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Google 
  • Microsoft 
  • Wipro 
  • IBM
  • Infosys 
  • Facebook
  • Apple 
  • TCS
  • Foxconn
  • Capgemini
  • Samsung 
  • Lenovo
  • Dell

इसे भी पढे– PhD Course क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

जॉब प्रोफाइल्स

MCA करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल्स पर काम करने का मौका मिलता है-

  • वेब डेवलपर
  • वेब डिजाइनर
  • App डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • असिसटेंट प्रोफेसर
  • हार्डवेयर इंजीनियर
  • डाटाबेस इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन आर्किटेक्ट
  • सिस्टम एनालिसिस
  • डेटा साइंंटिस्ट
  • एथिकल हैकर आदि

MCA करने के बाद सैलरी

एमसीए के बाद सैलरी कुछ महत्वपूर्ण मानकों पर निर्भर करती है।

MCA Course Details in Hindi
MCA Course Details in Hindi

ये वो मानक हैं जो तय करेंगे कि आपको कितनी सैलरी मिलेगी, जो इस प्रकार हैं-

  • आपने किस विषय में Specialization किया है
  • आप Fresher हैं या फिर आपको कितना एक्सपीरियंस है
  • आपको कितने साल का एक्पीरियंस है
  • आप किस Company में जॉब कर रहें हैं
  • आपने किस कॉलेज से MCA डिग्री कंप्लीट की है

हालाकि अगर आप MCA करने के बाद किसी कम्पनी में फ्रेशर के तौर पर ज्वाइन कर रहे हैं तो शुरुआत में आपको न्यूनतम 4-5 लाख रुपये सालान सैलरी मिल सकती है।

लेकिन जैसे-जैसे आपको एक्सपीरियंस होता जायेगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जायेगी। अगर आपको किसी बड़ी Company जैसे- Google, अमेजन. माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस आदि में JOB करने का मौका मिल जाता है तो आपकी सैलरी काफी ज्यादा हो सकती है।

FAQs – MCA Course Details in Hindi

एमसीए कितने साल का कोर्स होता है?

MCA 2 साल का कोर्स होता है। आपको बता दें कि कुछ विश्वविद्यालयों में MCA कोर्स को 3 साल में पूरा कराया जाता है।

एमसीए का फुल फॉर्म क्या होता है?

MCA का फुल फॉर्म Master of Computer Application होता है।

क्या NIT कॉलेज से MCA कर सकते हैं ?

जी हाँ, NIT कॉलेजों से MCA किया जा सकता है।

MCA की पढ़ाई किस भाषा में होती है?

MCA की पढ़ाई English भाषा में होती है।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में आपने जाना कि MCA Kya Hai, कैसे करें, इसे करने के लिए योग्यता क्या होती है, इसे करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है, इसका सिलेबस क्या होता है, यह कितने साल का कोर्स होता है।

आपको MCA के बारे में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरुर बताएं। यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूँछ सकते हैं।

MCA Course Details in Hindi, इस लेख को पढ़ने और हमारे ब्लॉग www.HelperMind.com पर Visit करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!

Read More…

B Pharma क्या है, कैसे करें, योग्यता, सिलेबस, सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी

D Pharma  क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी, सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी

M Pharma Course  क्या है, कैसे करें, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

[2024 में] गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस

Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

Leave a Comment