2023 में YouTube से पैसे कैसे कमाएं? | यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

5/5 - (2 votes)

YouTube Se Paise Kaise Kamaye: आजकल ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स YouTube के बारे में तो जानते हैं, लेकिन वो ये नहीं जानते कि यूट्यूब से पैसा भी कमाया जा सकता है,

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो ये तो जानते कि यूट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन वो ये नहीं जानते कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? आज के इस आर्टिकल में हम Step-By-Step जानेंगे कि Youtube से पैसे कैसे कमाएं?

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं, इससे साफ जाहिर है कि आप YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं और आज मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस आर्टिकल पढ़ने के बाद, आप अच्छे से समझ पाएंगे कि YouTube से पैसे कैसे कमाएं?

YouTube से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में जानने से पहले, आपको खुद को यह विश्वास दिलाना होगा कि यूट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है।

आज की डेट में लाखों लोग YouTube से पैसा कमा रहे हैं। बल्कि मैं तो ये कहूंगा कि YouTube ने हजारों लोगों की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है। अगर YouTube से दूसरे YouTubers पैसे कमा सकते हैं, तो यकीन मानिये आप भी कमा सकते हैं।

वैसे तो Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। जैसे-

  • यूट्यूब
  • ब्लॉगिंग
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • फ्रीलांसिंग
  • ई-बुक
  • ऐप

लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के इन सभी तरीकों में से आज हम बात करने वाले हैं, ऑनलाइन पैसे कमाने सबसे बेहतरीन तरीके के बारे में यानि कि YouTube से पैसे कैसे कमाएं

इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य उद्देश्य, आपको यूट्यूब से पैसे कमाने से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराना है ताकि इस आर्टिकल को पढ़ने बाद आपको किसी Other WebSite पर जाकर किसी अन्य आर्टिकल पढ़ने की जरूरत ना पढ़े।

इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले, हम ये जानेंगे कि YouTube क्या है? और ये किस तरह काम करता है? ताकि YouTube से पैसे कमाने को लेकर आपके दिमाग में किसी भी तरह का कोई भी डाउट ना रहे।

इसे भी पढें– Rich Dad Poor Dad Book Summary | अमीर कैसे बनें?

YouTube क्या है?

YouTube को पेपाल के तीन पूर्व कर्मचारी चाड हार्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम द्वारा फरवरी 2005 में बनाया गया, जिसे गूगल द्वारा नवंबर 2006 में 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया। यह Google के बाद सबसे ज्यादा Search की जाने वाली वेबसाइट है।

यह दुनिया का सबसे बड़ा Free Video Sharing Plateform है। यूट्यूब एक ऐसा मंच जहां आप वीडियो देख भी सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं। इसको पीसी, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाईल फोन द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।

2023 में YouTube Se Paise Kaise Kamaye

अक्सर लोगों का सवाल होता है कि YouTube से हम कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं? आज हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। YouTube से मुख्यतौर पर निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं–

  • Google Adsense से
  • Sponsorship से
  • Affiliate Marketing से
  • Membership से
  • Superchat और Super Sticker से

चलिए दोस्तों, अब आपको YouTube से पैसे कमाने के उपरोक्त सभी तरीकों के बारे में, एक-एक करके विस्तार से बताते हैं।

1.Google Adsense

Google Adsense एक Ads नेटवर्क है यानि कि विज्ञापन दिखाने वाला नेटवर्क। इसके द्वारा आपके YouTube Channel की Videos पर Ads (विज्ञापन) दिखाए जाते हैं और वीडियो देखने वाले लोग उन Ads पर क्लिक भी करते हैं।

जितने ज्यादा लोग आपके यूट्यूब वीडियो पर दिखाए जाने वाले Ads पर क्लिक करते हैं, आप उतना ही ज्यादा पैसा कमाते हैं। यह यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे आसान और Popular तरीका है।

2.Sponsorship

Sponsorship के जरिए आप यूट्यूब से लाखों रुपए कमा सकते हैं, Sponsorship से गूगल एडसेंस के मुकाबले कई गुना अधिक पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल का पॉपुलर होना बहुत जरूरी चाहिए, साथ ही आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स भी होने चाहिए।

आपके YouTube चैनल पर जीतने ज्यादा Subscribers होंगे, उनते ही ज्यादा Sponsors आपसे Contact करेंगे। Sponsors अपने विज्ञापन या प्रोडक्ट को आपके यूट्यूब चैनल की Video पर दिखाने के लिए आपको एक बड़ी रकम अदा करते हैं जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

3.Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग भी यूट्यूब से पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है। आज की डेट में बहुत सारे यूटुबर्स Affiliate Marketing के जरिए YouTube से पैसे कमा रहे हैं। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल की Category के हिसाब से किसी Product को चुनकर, उसका पहले खुद इस्तेमाल करना है।

और फिर उस प्रोडक्ट के ऊपर एक अच्छा सा Review Video बना कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होता है। इसके बाद उस प्रोडक्ट का Purchase link अपनी वीडियो के Description में देना है

ताकि जो भी Viewers उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं वो उसे आसानी से आपके लिंक पर जाकर खरीद सकें। जितनी ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को आपके दिए हुए लिंक से खरीदेंगे आप उतना ही ज्यादा  पैसा कमीशन के रूप में कमा सकते हैं।

4.Membership

जब आपके यूट्यूब चैनल को लोग पसंद करने लगते हैं तो उन्हीं में से कुछ लोग आपके YouTube Channel की Membership भी ले लेते हैं। Membership लेने से उन लोगों को आपके यूट्यूब चैनल से बहुत सारी चीजें फ्री में मिल जाती हैं और आप मेंबरशिप के जरिए कुछ पैसा कमा लेते हैं।

5.Superchat और Super Sticker

यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम के दौरान आपके प्रशंसक अपने मैसेज को हाईलाइट कराने के लिए सुपर चैट और सुपर स्टीकर के जरिए, आपको कुछ पैसा देते हैं। इसके जरिए भी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।

FAQ | YouTube Se Paise Kaise Kamaye

YouTube से पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले एक साल में 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का Watch Time Complete हो जाता है तो आप यूट्यूब के Partnership Program  में शामिल हो सकते हैं यानि कि आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप Google Adsense के जरिए पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब पर 1000 Subscriber होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

दोस्तों YouTube आपको सब्सक्राइबर्स और Likes पर पैसे नहीं देता। बल्कि Youtube आपकी वीडियो पर आने वाले Views के हिसाब पैसे देता है। आपकी Videos पर जितने ज्यादा Views आएंगे आप YouTube से उतना ही ज्यादा पैसा कमाएंगे।

यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्चा आता है?

YouTube चैनल बनाने में कोई खर्चा नहीं आता। आप अपने स्मार्ट फोन से भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उस पर Videos अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरा करें?

अगर आप यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब के Search Intent को समझना होगा और आपको ऐसी वीडियो क्रिएट करनी होंगी जिन्हें लोग यूट्यूब पर सर्च करते हैं। अगर कोई Viewer सर्च करके आपकी वीडियो पर पहुंचता है और उसे उस वीडियो में सही और सटीक जानकारी मिलती है तो वह आपके यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करेगा।

Conclusion

इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य उद्देश्य आपको YouTube से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानकारी देना है। हम आशा करते हैं कि इस Article को पढ़ने के बाद, आप अच्छी तरह से समझ गये होंगे कि YouTube से पैसे कैसे कमाएं।

दोस्तों हमारा ये आर्टिकल YouTube Se Paise Kaise Kamaye आपको कैसा लगा, हमें comment करके जरूर बताएं, साथ ही इस पोस्ट को Like और Share भी कर दें।

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ने और हमारी वेबसाइट www.HelperMind.com परआने के लिए आपका दिल से धन्यवाद !

Read More…

Zero to One Book Summary | बिज़नेस को सफल बनाने के 7 बेहतरीन नियम

Believe in Yourself Book Summary | खुद पर विश्वास करने की ताकत जानो

Think and Grow Rich Summary | सोचिये और अमीर बनिये

Mindset Book Summary | अपना Mindset बदलो जिंदगी खुद बदल जायेगी

The Power Book Summary | दुनिया की सबसे ताकतवर शक्ति का रहस्य

The Power of Your Subconscious Mind Summary | जो चाहो वो पाओ

The Secret Book Summary | क्या आप जानते हैं, मनचाही चीज पाने का रहस्य

Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

Leave a Comment