The Secret Book Summary in Hindi | क्या आप जानते हैं, मनचाही चीज पाने का रहस्य

3.5/5 - (2 votes)

रहस्य” Rhonda Byrne द्वारा लिखी गई, The Secret बुक का हिंदी अनुवाद है। यह बुक Law of Attraction के Believe लिखी गई है। जिसका मानना है कि इंसान के विचार उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल सकते हैं।

आज हम आपको The Secret Book Summary in Hindi के माध्यम से उस रहस्य के बारे में बताने वाले हैं, जो इस बुक में दिया गया है, जिसका प्रयोग करके आप अपनी मनचाही चीज हासिल कर सकते हैं।

दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है, जो आप नहीं कर सकते। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं? और आप कहां रहते हैं? आपको तो बस उस रहस्य के बारे में पता होना चाहिए, जिसके बारे में दुनिया के कुछ महान लोग ही जानते हैं। आप इस Rahasy को सीखने के बाद जान जाएंगे कि–

  • आप अपनी मनचाही चीजें कैसे पा सकते हैं?
  • आप अपनी मनचाही चीजें कैसे कर सकते हैं?
  • आप अपनी मनचाही चीजें कैसे बना सकते हैं?

Table of Contents

The Secret Book Summary in Hindi (द सीक्रेट बुक का संक्षिप्त सारांश)

लेखक/Authorरॉन्डा बर्न / Rhonda Byrne
प्रकाशक/PublisherAtria Books/Beyond Words
मूल भाषा/Original LanguageEnglish
मूल शीर्षक/Original TitleThe Secret
हिंदी अनुवाद शीर्षक/Hindi Translate Languageरहस्य
श्रेणी/GenreSelf-Help
प्रथम प्रकाशित वर्ष/First Publised Year2006
ISBN978-818322094-1
हिंदी में खरीदने के लिएयहाँ क्लिक करें
अंग्रेज़ी में खरीदने के लिएयहाँ क्लिक करें
Blog Post TitleThe Secret Book Summary in Hindi

चलिए दोस्तों, The Secret Book in Hindi की शुरुआत करने से पहले, इस बुक के Author, रोंडा बर्न के बारे में भी थोड़ा सा जान लेते हैं।

लेखक के बारे में (About the Author)

The Secret बुक की लेखक रोंडा बर्न एक प्रसिद्ध लेखक और प्रोड्यूसर है। इनका जन्म 12 मार्च 1951 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था। ये The Secret के अलावा भी The Power, The Magic, Hero जैसी Famous बुक लिख चुकी हैं। 

The Secret Book Summary in Hindi
The Secret Book Summary in Hindi

उनके द्वारा 2006 में The Secret बुक पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई, जो काफी चर्चा में रही। टाइम मैगजीन ने उन्हें सन 2007 में, ऐसे 100 लोगों की लिस्ट में शामिल किया जिन्होंने दुनिया को नया आकार दिया।

बुक के बारे में (About the Book)

The Secret इंटरनेशनल बेस्ट सेलर बुक है। जो Law of Attraction के Believe पर लिखी गई है। इस बुक की अब तक 30 मिलियन से भी ज्यादा कॉपी बिक चुकी हैं और इसका 50 से भी ज्यादा भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है। अगर आप अपनी लाइफ का सीक्रेट जानकर, अपनी Life को बदलना चाहते हैं, तो यह बुक आपके लिए।

चलिए अब The Secret Book in Hindi Summary के मुख्य भाग की शुरूआत करते हैं…

रहस्य प्रकट होता है (The Secret is Revealed)

इस बुक में 24 बेहतरीन टीचर्स के संदेशों को बताया गया है। जिनका Secret इस बुक में छुपा है। जब आप इस सीक्रेट को जान जायेंगे, तब आपको समझ में आयेगा कि रहस्य आपको, आपकी हर मनचाही चीज दिला सकता है, जो आप पाना चाहते हैं जैसे– Health, Wealth और Happiness.

आप जो चाहते हैं, आप वो पा सकते हैं, कर सकते हैं या बन सकते हैं। आप जिस भी चीज को पाना चाहते हैं, उसे पा सकते हैं।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह चीज कितनी बड़ी है। लेकिन यह तभी मुमकिन हो सकता है, जब आप रहस्य को जानकर उस पर अमल करना सीख जाएं।

आइये देखते हैं कि Secret के बारे में, कुछ बड़े और महान लोगों ने क्या कहा है–

Bob Proctor जो एक Philosopher, Author और Personal Coach हैं, जो कहते हैं कि Secret आपको सब कुछ देता है। चाहे वो Health, Wealth Happiness या फिर कुछ भी हो।

John Assaraf जो एक Entrepreneur और  Marketing Expert हैं, जो कहते हैं कि हम जो भी चुनते हैं, वो पा सकते हैं। चाहे वो कितनी भी बड़ी चीज क्यों न हो।

Dr. Jeo Vitale जो एक मार्केटिंग एक्सपर्ट, लेखक और एंटरप्रेन्योर हैं, जो कहते हैं कि आप कुछ भी पा सकते हैं और कुछ भी बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Rich Dad Poor Dad Book Summary | अमीर कैसे बनें?

रहस्य क्या है? (What is The Secret)

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर Secret है क्या? अगर मैं इसका सीधा सा जवाब दूं तो Secret आकर्षण का नियम (Law of Attraction) है।

आपके जीवन में जो भी चीजें आ रही हैं, कहीं न कहीं आप उन्हें अपने जीवन में Attract कर रहे हैं। और वो उन तस्वीरों के माध्यम से आप की ओर Attract हो रही है, जो आपके Mind में हैं छपी हुई हैं।

दरअसल जो भी आपके दिमाग में चल रहा होता है आप उसे अपनी जिंदगी में आकर्षित कर रहे हैं। दुनिया के महानतम शिक्षकों का कहना है कि आकर्षण का नियम दुनिया का सबसे शक्तिशाली नियम है।

बड़े-बड़े कवियों जैसे विलियम शेक्सपियर, Robert Browning और William Blake ने इसको अपनी कविताओं में बताया है। दुनिया के फेमस चित्रकार लियोनार्डो द विंची ने इसको अपनी पेंटिंग में दर्शाया है।

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सिर्फ 1% लोग दुनिया का लगभग 96% धन कमाते हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

क्योंकि ये 1% लोग ही रहस्य के बारे में जानते हैं और आज हम उसी रहस्य को The Secret Book Summary in Hindi के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।

समान चीजे समान चीजों को आकर्षित करती हैं (Like Things Attract Like Things)

आकर्षण का नियम कहता है कि समान चीजें समान चीजों का आकर्षित करती हैं। इसका मतलब ये हुआ कि जब आप कोई विचार सोचते हैं, तो आप उसके जैसे अन्य विचारों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे होते हैं।

हर इंसान के अंदर Magnetic Power होती है जो दुनिया में सबसे पावरफुल चीज है और इसे आप अपने विचारों के जरिए Use कर सकते हैं।

बुरे के बजाए अच्छे को आकर्षित करें (Attract The Good Rather Than The Bad)

ज्यादातर लोगों की समस्या होती है कि वे उन चीज के बारे में सोचते हैं, जो उन्हें नहीं चाहिए और फिर ये सोचकर परेशान होते हैं कि उनके साथ बार-बार बुरी-बुरी चीजें क्यों होती हैं।

शायद ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता कि Law of Attractionनहीं” या “नहीं चाहता” या किसी भी तरह के नकारात्मक शब्दों को पहचान नहीं सकता है।

आकर्षण का नियम आपको वही देता है, जिसके बारे में आप सोचते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अच्छा सोच रहे हैं या बुरा।

अगर आप अच्छी चीजों के बारे में सोचेंगे तो आपको अच्छी ही चीजें मिलेगी क्योंकि आकर्षण का नियम हमेशा काम करता है, चाहे आप इस पर यकीन करते हो या नहीं, चाहे आप इसे समझते हो या नहीं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नींद में भी आकर्षण की शक्तियां सोने से पहले हमारे आखिरी विचार पर काम करती हैं इसलिए सोने से पहले हमें सिर्फ अच्छे ही विचारों के बारे में सोचने चाहिए।

आपके विचार बीज की तरह होते हैं, आप जैसे बीज बोओगे वैसी ही फसल काटोगे। आप जिस चीज के बारे में सबसे ज्यादा सोचते हैं या जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, वही आपके जीवन में प्रकट होगा।

इस सशक्त ज्ञान से आप अपने सोचने का तरीका बदल सकते हैं और इस तरह अपने जीवन की हर परिस्थिति या घटना को पूरी तरह बदल सकते हैं।

अगर आप इस नियम को नहीं समझते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस नियम को अस्वीकार कर दें क्योंकि हो सकता है आप बिजली को नहीं समझते हो लेकिन इसके बावजूद आप उसके लाभों का आनंद लेते हैं।

मैं नहीं जानता हूं कि बिजली कैसे काम करती है लेकिन मैं ये जानता हूं कि आप बिजली से किसी इंसान के लिए खाना पका सकते हैं और आप उस इंसान को भी पका सकते हैं।

अगर आप अपने मस्तिष्क पर विजय पाना चाहते हैं तो आपको अपने दिमाग को शांत रखना सीखना होगा। इस पुस्तक का हर टीचर हर दिन साधना (Meditation) करता है।

Rhonda Byrne कहती हैं कि जब तक मैंने रहस्य नहीं खोजा था, तब तक मुझे अहसास नहीं था कि Meditation में कितनी शक्ति होती है। साधना मस्तिष्क को शांत कर देती है। विचारों को नियंत्रित करने में मदद करती है और शरीर में स्फूर्ति भर देती है।

अच्छी खबर यह है कि आप को घंटों तक Meditation करने की जरूरत नहीं है, आपके लिए शुरुआत में बस 03 से 10 मिनट काफी है।

Thoughts में एक तरह की Magnetic Power होती है और हर Thought की एक Frequency होती है जब आपके मन में विचार आते हैं तो वे Universe में पहुंच जाते हैं और चुंबक की तरह उसी फ्रीक्वेंसी वाली Same चीजों को Attract करते हैं। हर भेजी गई चीज Source के पास आ जाती है यानि आप तक।

आप मानवीय ट्रांसमिशन टावर की तरह हैं और अपने विचारों से फ्रीक्वेंसी प्रसारित कर रहे हैं। अगर आप अपनी जिंदगी में कोई चीज बदलना चाहते हैं तो अपने विचार बदलकर फ्रीक्वेंसी बदल लें क्योंकि बाद में आपके विचार की वस्तु बन जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Jeet Aapki Book Summary | सफलता पाने के 10 तरीके

रहस्य का सरलीकरण (Simplification of the Secret)

अगर किसी इंसान को किसी इमारत से नीचे गिराया जाए, तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा की वह इंसान अच्छा है या बुरा, वह निश्चित रूप से जमीन पर जाकर टकराएगा।

ऐसा गुरुत्वाकर्षण के नियम की वजह से होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान गुरुत्वाकर्षण के नियम के बारे में जानता है या नहीं लेकिन Law of Gravity अपना काम करता है। आकर्षण का नियम भी गुरुत्वाकर्षण के नियम  जितना ही निष्पक्ष और सर्वव्यापी है। 

आपके जीवन में जो भी चीजें हैं, उन्हें आपने खुद आकर्षित किया है, इनमें वे चीजें भी शामिल हैं, जिनके बारे में आप परेशान या दुखी हैं। 

मैं जानता हूं कि यह बात आपको अच्छी नहीं लग रही होगी और आप तुरंत कह सकते हैं कि–

  • मैंने उस बस दुर्घटना को आकर्षित नहीं किया था।
  • मैंने उस ग्राहक को आकर्षित नहीं किया था जिसने मुझे काफी परेशान किया। 
  • मैंने कर्ज को आकर्षित नहीं किया था।

लेकिन मैं आपकी बात काटकर कहना चाहूंगा कि हां आपने ही उन सब चीजों को आकर्षित किया था। इस सिद्धांत को समझना बहुत मुश्किल है।

लेकिन एक बार जब आप इसे स्वीकार कर और समझ लेते हैं, तो इससे आपकी जिंदगी बदल जाती है। कोई भी चीज आपके पास तब तक नहीं आ सकती जब तक कि आप लगातार सोचकर उसे अपने पास ना बुलाएं।

आप जो सोचते हैं और महसूस करते हैं उसी से आपके भविष्य का निर्माण होता है। अगर आप चिंतित या डरे हुए हैं, तो आप अपनी Life में ऐसी घटनाओं को Attract कर रहे हैं, जो आपको चिंतित करेंगी या डराएंगी ।

शोधकर्ता बताते हैं कि इंसान के दिमाग में हर दिन 60 हजार विचार आते हैं। इंसान के दिमाग में आने वाले इन 60000 विचारों की निगरानी करना इंसान के लिए असंभव है। लेकिन इंसान की भावनाएं उसे ये जानने में मदद करती हैं कि वह क्या सोच रहा है?

आप क्या सोच रहे हैं? यह जाने के लिए खुद से पूछे कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं? भावनाएं मूल्यवान साधन है। ये आपको तुरंत बता देती है कि आप क्या सोच रहे हैं। 

आपके विचार आप की फ्रीक्वेंसी तय करते हैं और आपकी भावनाएं आपको फौरन बता देती हैं कि आप किस फ्रीक्वेंसी पर हैं।

जब आप बुरा महसूस करते हैं, तो आप ज्यादा बुरी चीजें Attract करने की फ्रीक्वेंसी पर होते हैं, जब आप अच्छा महसूस करते हैं, तो आप ज्यादा अच्छी चीजों को Attract करते हैं।

आपको अपने पास ऐसी चीजों की सूची तैयार रखनी चाहिए, जो एक ही पल में आपकी भावनाओं को बदल सकती हैं और आपके मन में अच्छे विचार पैदा कर सकती हैं जैसे–

  • सुखद यादें 
  • भावी घटनाओं की कल्पना 
  • मौज-मस्ती के पल 
  • सुंदर प्राकृतिक दृश्य 
  • कोई प्रिय व्यक्ति 
  • आपका पसंदीदा संगीत 

जब आपको लगे कि आप गुस्सा हैं, Frustrated हैं या फिर अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं, तो तुरन्त इस Mood Changer सूची पर नजर डालें और उनमें से किसी एक चीज पर ध्यान केंद्रित कर लें।

अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग चीजें आपके Mood को बदलती हैं, इसलिए अगर कोई चीज काम ना करें, तो दूसरी चीज़ का इस्तेमाल करें।

ऐसा करने से आपको अपनी फ्रीक्वेंसी और फोकस बदलने में मुश्किल से सिर्फ 1 या 2 मिनट का समय लगता है।

आप अपने बुरे विचारों से किसी दूसरे का नहीं, सिर्फ अपना ही नुकसान करते हैं। इसलिए आपको हमेशा अच्छे ही विचार अपने दिमाग में लाने चाहिए।

इसे भी पढ़ें: IKIGAI Book Summary | खुशहाल और लम्बी जिंदगी जीने का जापानी रहस्य

रहस्य का Use कैसे करें 

Author रोंडा बर्न ने The Secret बुक में ऐसे 3 Steps बताएं हैं, जिनका Use करके आप अपनी मनचाही चीज आसानी से पा सकते हैं। 

  • Step-1  Ask (मांगें)
  • Step-2  Believe (यकीन करें)
  • Step-3  Receive (पाएं)

Step-1  Ask (मांगें) —सबसे पहले आपको बिल्कुल Clear पता होना चाहिए कि आप क्या चाहते हैं? अगर आप स्पष्ट नहीं हैं, तो Universe आपको आपकी मनचाही चीज नहीं देगा।

इसलिए शांति से बैठ कर, उस चीज के बारे में सोचें, जो आप पाना चाहते हैं और फिर उसे एक कागज पर लिखकर अपने पास सुरक्षित रख लें। इसके बाद उस चीज को ब्रह्मांड से मांगें।

आप ब्रह्मांड से अपने लिए कुछ भी मांग सकते हैं, चाहे वो आपकी पसंदीदा गाड़ी हो, घर हो, नौकरी हो या फिर कुछ और। बस आपके मन में उस चीज को लेकर कोई Doubt नहीं होना चाहिए। 

अगर आप सोच रहे हैं कि ये चीज मुझे मिलेगी या नहीं, तो इसका मतलब है कि आप Universe को Mixed Frequency भेज रहे हैं। ऐसी स्थिति में वो चीज आपको बिल्कुल नहीं मिलेगी।

ब्रह्मांड आपके हर विचार पर प्रतिक्रिया करता है। इस लिए ब्रह्मांड से अपने लिए उस चीज को मांगें जो आप चाहते हैं। जिस तरह अलादीन के चिराग से निकलने वाला जिन्न उसकी हर इच्छा पूरी करता था, उसी तरह Law of Attraction भी हमारे हर आदेश का पालन करता है। 

Step-2  Believe (यकीन करें) आप यकीन करें कि जिस चीज को अपने ब्रह्मांड मांगा है, वो उसी पल आपकी हो चुकी है। ऐसा करने से पूरा Universe सक्रिय होकर आपकी Imagination को साकार करने में लग जाता है।

यहां यकीन करने का मतलब है कि आपको इस तरह से काम करनाबोलना और सोचना है। जैस–मानो आपको मांगी हुई चीज मिल चुकी हो। जब आप इसे पा लेने की Frequency भेजते हैं, तो Law of Attraction लोगों, events और परिस्थितियों को अनुकूल बना देता है।

आपको यह नहीं सोचना कि ये कैसे होगा या ब्रह्मांड उस चीज को आप तक कैसे पहुंचाएगा। इसकी चिंता करना आपका काम नहीं है। ये तो ब्रह्मांड का काम है और उसे अपना काम करने दें।

अगर आप यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि यह काम कैसे होगा, तो आपके द्वारा भेजी जाने वाली Frequency में आस्था का अभाव प्रतीत होता है।

इससे जाहिर होता है कि आपको यह यकीन नहीं है कि वह चीज़ पहले से ही आपके पास मौजूद है और यदि आपको यकीन नहीं है तो वह चीज आपको नहीं मिल सकती।

Step-3  Receive (पाएं) जिस चीज को अपने मांगा हैं। उसके बारे में इस तरह महसूस करें, जिस तरह आप उस चीज को पाने के बाद महसूस करेंगे

क्योंकि अच्छा महसूस करते समय, आप खुद को उसी Frequency पर रख रहे हैं, जिस पर आपकी मनचाही चीज है।। 

एक बार मांगें, फिर यकीन करें कि आप उसे पा चुके हैं। और फिर अच्छा महसूस करके उसे पा लें। जब आप अच्छा महसूस करते हैं, तो आप पाने की फ्रीक्वेंसी पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: Deep Work Book Summary | किसी भी काम में सफलता पाने के लिए डीप वर्क करें

इसमें कितना समय लगता है?

ज्यादातर लोगों का एक ही सवाल होता है कि अपनी मनचाही चीज जैस– घर,  कार, पैसा, नौकरी के प्रकट (Revealed) होने में कितना Time लगता है।

ब्रह्मांड आपकी मनचाही चीज प्रकट करने में देरी नहीं करता, जो भी देरी होती है, वो आपकी वजह से होती है। आप यकीन करनेजानने और महसूस करने की, उस जगह तक देरी से पहुंचते हैं, जहां आपको ये एहसास होता है कि वह चीज़ आपके पास पहले से ही मौजूद है।

इसलिए आपको अपनी मनचाही चीज की Frequency तक पहुंचने में समय लग जाता है। आप जितना जल्दी उस Frequency पर पहुंचेंगे, उतनी ही जल्दी आपकी मनचाही चीज प्रकट हो जाती है।

ब्रह्मांड के लिए Time और Size कोई मायने नहीं रखता। इसके लिए 10 लाख डॉलर को प्रकट करना भी उतना ही आसान है, जितना एक डॉलर को।

अपने दिन की योजना पहले से बनाएं

Law of Attraction का Use करके आप अपनी पूरी Life का Plan पहले से ही बना सकते हो। आप आने वाले हर दिन के बारे में, पहले से ही सोच लें कि आप उसे कैसा बनना चाहते हैं। आप उसे जैसा बनना चाहते हैं, उसकी कल्पना कीजिए। ऐसा करने से आप मनचाहे ढंग से अपने जीवन का निर्माण कर सकते हैं।

सशक्त प्रक्रियाएं (Power Processes)

बॉब प्रॉक्टर कहते हैं कि इच्छा आप को इच्छित वस्तु से जोड़ती है और उम्मीद उसे आपके जीवन में खींच लाती है। उम्मीद में एक प्रबल आकर्षण शक्ति होती है, क्योंकि किसी चीज़ की उम्मीद ही, उस चीज को आपकी ओर खींचती है। 

इसलिए आपको हमेशा उन चीजों की उम्मीद करनी चाहिए, जिन्हें आप चाहते हैं और ऐसी चीजों की उम्मीद बिल्कुल ना करें, जिन्हें आप नहीं चाहते हैं। 

अगर आप अपनी वर्तमान परिस्थितियों को बदलना चाहते हैं, तो पहले आपको अपनी सोच बदलनी होगी। ज्यादातर लोग अपनी वर्तमान परिस्थितियों की तरफ देखकर कहते हैं कि यह मैं हूं। 

लेकिन यह आप नहीं हैं बल्कि यह तो आप थे। उदाहरण के लिए मान लो आपकी Health सही नहीं है या आपके रिश्ते वैसे नहीं हैं, जैसा आप चाहते हैं, तो यह आपकी वर्तमान स्थिति नहीं हुई बल्कि यह तो आपके पुराने विचारों और कार्यों का Result है। 

गौतम बुद्ध ने कहा है कि हम जो भी हैं, अपने पुराने विचारों के कारण हैं।

कृतज्ञता की सशक्त प्रक्रिया (Powerful Process of Gratitude)

अगर आप अपनी जिंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उन चीजों की List बना लेनी चाहिए, जिनके लिए आप कृतज्ञ हो सकते हैं।

आपको उन सभी चीजों के लिए  कृतज्ञ (शुक्रगुजार) होना चाहिए, जो आपके पास मौजूद हैं। जैसे– हो सकता है कि आप अपनी आंखों के लिए कृतज्ञ हों, जिनसे आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं।

हर इंसान के पास ऐसी हजारों चीजें होती हैं, जिनके लिए वो कृतज्ञ हो सकते हैं। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी सोच बदलने लगती है और आपको अपनी मनचाही चीज काफी कम समय में ही मिल जाती है।

अगर आप अपने पास पहले से मौजूद चीजों के लिए कृतज्ञ नहीं है, तो आप अपनी Life में ज्यादा चीजें हासिल नहीं कर सकते। क्यों?

क्योंकि कृतघ्नता (ingratitude) की अवस्था में आपके मन में जो भावनाएं और विचार होते हैं, वे सभी नेगेटिव होते हैं और उनका परिणाम भी नेगेटिव ही होता है।

क्योंकि ईर्ष्या, द्वेष, असंतुष्टि या पर्याप्त नहीं की भावनाएं आपको वो नहीं दिला सकतीं, जो आप पाना चाहते हैं। इसलिए कृतज्ञता का नजरिया अपनाना आपके लिए बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Think and Grow Rich Summary | सोचिये और अमीर बनिये

मानसिक तस्वीर देखने की सशक्त प्रक्रिया (Powerful Visualization)

मानसिक तस्वीर देखना यानि कि Visualisation करना एक ऐसा प्रोसेस है, जो सभी उपदेशक और अवतार कई सदियों से आज तक सिखाते आ रहे हैं। 

Visualisation एक बहुत ही Powerful प्रक्रिया है क्योंकि जब आपके Mind में मनचाही चीजों के साथ, आपकी तस्वीर भी बनती है, तो आपके मन में ऐसे विचार और भाव जागृत होते हैं, मानो वह चीज इसी समय आपके पास है। 

प्रबल मानसिक तस्वीर देखते समय आप एक सशक्त फ्रीक्वेंसी को ब्रह्मांड में भेजते हैं, आकर्षण का नियम इस सशक्त संकेत को पकड़ लेता है और उन तस्वीरों में दिखने वाली चीजों को उसी रूप में, आप तक पहुंचा देता है, जिस रूप में आपने उसे अपने दिमाग में देखा था।

The Secret बुक में Mind के बारे में एक रोचक बात बताई गई है। बताया गया है कि हमारा Mind यह नहीं समझ सकता कि आप कोई काम सचमुच कर रहे हैं या सिर्फ उसका मानसिक अभ्यास कर रहे हैं। अगर कोई चीज आपके मस्तिष्क में हैं, तो वह आपके शरीर में भी होगी।

दोस्तों आप जरा कुछ अविष्कारको और उनके अविष्कारों के बारे में सोच कर देखिए। जैस– 

  • राइट बंधु जिन्होंने जहाज का आविष्कार किया था। 
  • थॉमस एडिसन जिन्होंने बिजली के बल्ब का आविष्कार किया था। 
  • एलेग्जेंडर ग्राहम बेल जिन्होंने टेलीफोन का आविष्कार किया था। 

इन सभी अविष्कारों के अविष्कार करने का एकमात्र तरीका यह था कि उन्होंने सबसे पहले अपने Mind में उस चीज की तस्वीर देखी, जिस चीज को वो बनाना चाहते थे, वो भी बिल्कुल स्पष्ट तस्वीर।

जब वह तस्वीर उनके मस्तिष्क में बैठ गई, तो ब्रह्मांड की सारी शक्तियां, उस चीज को उनके माध्यम से दुनिया में लाने में के लिए जुट जाती हैं और हम हर दिन ऐसे ही Creative Mind वाले Inventors के Invention का लाभ उठाते हैं।

हम सभी में इतनी ज्यादा शक्तियां और संभावनाएं हैं कि हमें उनका एहसास ही नहीं होता है, मानसिक तस्वीर देखना इन्हीं महानतम शक्तियों में से एक है।

मानसिक तस्वीर देखते समय, जब आप अपने Mind में कल्पना करते हैं, तो आपका ध्यान सिर्फ अंतिम परिणाम पर केंद्रित होना चाहिए।

Law of Attraction तस्वीर या विचार से नहीं बल्कि भावनाओं की वजह से काम करता है, बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर मैं सकारात्मक विचार सोचूं या अपनी मनचाही चीज के मालिक के रूप में अपनी तस्वीर देखने लगूं, तो यह काफी होगा।

लेकिन अगर इसके साथ आप समृद्धि, प्रेम या खुशी की भावना महसूस नहीं करते हैं, तो आकर्षण की शक्ति उत्पन्न नहीं होगी और आपको मनचाही चीज प्राप्त नहीं होगी।

सशक्त प्रक्रिया सक्रिय हो जाती हैं

दोस्तों चलिए इसे एक कहानी से समझते हैं। जॉन असाराफ जो आकर्षण के नियम को जानने के बाद, इसका इस्तेमाल करना चाहते थे। 1995 में उन्होंने एक विजन बोर्ड बनाना शुरू किया।

वे जिस भी चीज को हासिल करना या आकर्षित करना चाहते थे, जैसे कार या घर या सपनों का जीवनसाथी, उस मनचाही चीज की तस्वीर, वे इस विजन बोर्ड पर लगा देते थे।

हर दिन अपने ऑफिस में बैठकर, इस विजन बोर्ड को देखाकर मानसिक तस्वीर देखने लगते थे। वे सचमुच उस अवस्था में पहुंच गए जैसे वे सभी चीजें उन्हें मिल चुकी हों।

फिर उन्हें किसी कारण से शहर छोड़ कर दूसरे शहर शिफ्ट होना पड़ा। उन्होंने अपना सारा फर्नीचर और सामान बक्से में बंद कर स्टोरेज में रख दिया।

उनको 5 साल के अंदर तीन बार शहर बदलना पड़ा। बाद में कैलिफोर्निया जाकर उन्होंने एक मकान खरीदा। एक दिन उनका बेटा कीनन उनके ऑफिस में आया और उसने अचानक बंद रखे उस बक्से को देखकर, अपने डैडी से पूछा कि इस बक्से में क्या है?

जॉन असाराफ ने कहा कि इसमें मेरा विजन बोर्ड है। उनके बेटे ने पूछा कि डैडी विजन बोर्ड क्या होता है? जॉन असाराफ कहा कि इसमें मैं अपने सारे लक्ष्य लिखता हूं, जिन चीजों को मैं अपने जीवन में हासिल करना चाहता हूं, उनकी तस्वीर काटता हूं और अपने सारे लक्ष्य लिख लेता हूं।

शायद उनका बेटा छोटी उम्र के कारण अपने पिता का मतलब नहीं समझ पाया, उसके पिता ने समझाने के लिए उस बक्से को उसके सामने खोल दिया और देखा कि उस बोर्ड पर एक मकान की तस्वीर थी, जिसकी मानसिक तस्वीर उन्होंने 5 साल पहले देखी थी।

यह बिल्कुल वैसा ही मकान था, जैसा मकान कैलिफोर्निया में उन्होंने अपने लिए खरीदा था।  जॉन असाराफ उस बोर्ड पर बने मकान को देख कर रोने लगे तो उनके बेटे ने पूछा आप क्यों रो रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं समझ गया हूं कि आकर्षण का नियम कैसे काम करता है? 

दोस्तों आप जिन चीजों को चाहते हैं या अपनी जिंदगी में जैसा बनना चाहते हैं, उसकी तस्वीर अपने विजन बोर्ड पर लगा सकते हैं और अपने विजन बोर्ड को ऐसी जगह रखें जहां आप इसे हर दिन देखें जैसा जॉन असाराफ ने किया था।

जैक केनफील्ड बुक के इस अध्याय को संक्षिप्त में इस प्रकार बयान करते  हैं– 

  • फैसला करें कि आप क्या चाहते हैं
  • यकीन करें कि आप इसे हासिल कर सकते हैं।
  • विश्वास करें कि आप इसके हकदार हैं।
  • विश्वास करें कि यह आपके लिए Possible है।

और फिर हर सुबह अपनी आंखें कुछ समय के लिए बंद करके, मानसिक तस्वीर देखें कि आप जो चाहते हैं, वह आपके पास है। 

इसके अपने पास होने की भावनाएं महसूस करें, इसके बाद उस पर ध्यान केंद्रित करें, जिसके लिए आप पहले से ही कृतज्ञ हैं, और इसका सचमुच आनंद लें, फिर अपना दिन शुरू करें और उसे ब्रह्मांड को समर्पित कर दें और भरोसा रखें कि ब्रह्मांड यह पता लगा लेगा कि उस चीज को आपके जीवन में कैसे प्रकट करना है?

इसे भी पढ़ें: Zero to One Book Summary | बिज़नेस को सफल बनाने के 7 बेहतरीन नियम

The Secret Book Quotes in Hindi

दोस्तों यहां The Secret बुक में दिए अनमोल विचारों को आपके साथ साझा किया जा रहा कर है। उम्मीद करता हूं कि ये Quotes आपको पसंद आएंगे।

आपको वही मिल मिलता है, जिसके बारे में आप महसूस करते हैं, वह नहीं, जिसके बारे में आप सोचते हैं।

आकर्षण का नियम हमेशा काम करता है, चाहे आप इसे मानते हों या नहीं, चाहे आप इसे समझते हों या नहीं।

हम जो भी हैं, अपने पुराने विचारों के कारण हैं।

मस्तिष्क पर विजय पाने का तरीका है, अपने दिमाग को शांत रखना सीखना।

आपके विचार वस्तु बन जाते हैं।

भावनाएं अविश्वसनीय उपहार हैं, वे हमें बता देती हैं कि हम क्या सोच रहे हैं।

आप अपने बुरे विचारों से किसी दूसरे का नहीं, सिर्फ अपना नुकसान कर सकते हैं। 

आज तक जो भी चीज खोजी या बनाई गई है, वो एक विचार से शुरू हुई थी। 

अगर आप किसी चीज़ को अपने लाइफ में अट्रैक्ट करना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपके काम आपकी इच्छाओं का विरोध ना करें।

मस्तिष्क जिस चीज की कल्पना कर सकता है, उसे हासिल भी कर सकता है। 

इंसान वही बनता है, जिसके बारे में वह सोचता है।

आपका ये सोचना कि आप कर सकते हैं, या ये सोचना कि आप नहीं कर सकते हैं, तो दोनों ही मामलों में आप सही हैं।

FAQ

द सीक्रेट बुक पहली बार कब प्रकाशित की गई थी?

द सीक्रेट बुक पहली बार नवंबर 2006 में प्रकाशित की गई थी

द सीक्रेट किताब के लेखक कौन हैं?

द सीक्रेट बुक के लेखक रॉन्डा बर्न (Rhonda Byrne) हैं।

द सीक्रेट बुक हमें क्या सिखाती है?

The Secret बुक में बताया गया है कि कैसे आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन का प्रयोग करके, अपनी Life में मनचाही चीज हासिल कर सकते हैं। जैसे– Health, Wealth और Happiness.

द सीक्रेट पुस्तक में कितने अध्याय हैं?

स्व-सहायता बुक The Secret का अब तक 50 से भी ज्यादा भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है, इसकी दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक कॉपी बिक चुकी हैं । इसमें कुल 10 अध्याय और 197 पेज हैं। इस बुक को पढ़कर आप आकर्षण के नियम और सकारात्मक सोच से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है।

द सीक्रेट एक अच्छी किताब क्यों है?

आप जो कुछ भी बनना चाहते हैं, करना चाहते हैं या पाना चाहते हैं, उसका निर्माण कैसे कर सकते हैं, वो द सीक्रेट बुक में बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया है। यह बुक आपको खुशी और आनंद से जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है।

Conclusion

दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल (The Secret Book Summary in Hindi) कैसा लगा, हमें comment करके जरूर बताएं, साथ ही इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ भी Share कर दें।

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आप हमे कमेंट करके ये भी बता सकते हैं, कि आप कौन सी किताब की समरी पढ़ना चाहते हैं।

The Secret Book Summary in Hindi को पढ़ने और हमारी वेबसाइट www.HelperMind.com पर आने के लिए, आपका दिल से धन्यवाद!

Sharing Is Caring:

हैलो दोस्तों, HelperMind.Com एक हिंदी ब्लॉग है, यहां आपको सेल्फ-हेल्प बुक समरी, एजुकेशनल, Iformational और मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। वैसे तो यह ब्लॉग खासतौर से Students के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें दी गयी जानकारियां हर इंसान के लिए उपयोगी साबित होंगी। धन्यवाद!

1 thought on “The Secret Book Summary in Hindi | क्या आप जानते हैं, मनचाही चीज पाने का रहस्य”

Leave a Comment